बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। मयोरपुर ब्लॉक के ग्राम घरसड़ी के आज़ाद नगर में शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने पीने के पानी की समस्या को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। दर्जनों महिला, पुरुष और बच्चे एकत्र होकर पानी की उचित व्यवस्था न होने पर आक्रोशित दिखे।
ग्रामीणों रामुआ, बूटली, बिफानी देवी और लक्ष्मी ने बताया कि जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत मिलने वाला पानी न केवल अनियमित समय पर आता है, बल्कि अक्सर गंदा और अशुद्ध होता है, जो पीने योग्य नहीं है। कई घरों में तो अब तक कनेक्शन भी नहीं हो पाए हैं।
इस संबंध में जल जीवन मिशन के इंजीनियर आशीष कुमार ने दावा किया कि सभी घरों में साफ और शुद्ध पानी की सप्लाई की जा रही है। यदि कहीं गंदा पानी आ रहा है, तो उसकी जांच कर समस्या का समाधान किया जाएगा। शुशीला, गुलाबी, उर्मिला और फूलमति ने बताया कि बीना परियोजना द्वारा सीएसआर फंड से लगाया गया आरओ प्लांट लगभग चार माह से खराब पड़ा है। यदि इसे चालू करा दिया जाए, तो पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है।
बृजेश, नानकू, सरोज और दिलीप सहित ग्रामीणों ने शिकायत की कि पानी के सोलर प्लांट के खराब होने की सूचना कई बार ग्राम प्रधान को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम प्रधान का कहना है कि गांव में फंड की कमी के कारण सोलर प्लांट की मरम्मत नहीं हो पा रही है। फिलहाल हैण्डपंप ठीक करवा दिया गया है। ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने और पीने के पानी की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि पानी की समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
![]()












