लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस से शुरू हुए स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल सक्रिय रूप से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम श्री महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग जंक्शन, गोंडा जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों सहित रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में लखनऊ जंक्शन पर पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री नरेश कुमार ने वृक्षारोपण किया और स्टेशन पर स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने “रीड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल” स्टाल का जायजा लिया तथा सफाई मित्रों को पीपीई किट और यात्रियों को कपड़े के बैग वितरित किए।
गोंडा में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर साफ-सफाई की सराहना की और स्वास्थ्य निरीक्षक को स्टेशन की स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

अभियान के दौरान मंडल में पेयजल और फिल्ट्रेशन संयंत्रों की नियमित जांच की जा रही है। स्टेशन परिसरों, कैंटीनों और फूड स्टॉल्स की गहन सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है। खाद्य विक्रेताओं और कैंटीन संचालकों को स्वच्छता नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
रेलवे द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है और यात्रियों को कूड़ेदान के प्रयोग तथा पटरियों पर कचरा न फेंकने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाकर अभियान का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
![]()












