Last Updated:
Neelam Giri Profile: ‘बिग बॉस 19’ में बतौर कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहीं नीलम गिरी भोजपुरी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अबतक 5-6 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में परफॉर्म किया है. वह बिग बॉस 19 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बन गई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उनके पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते थे. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @neelamgiri_)
‘बिग बॉस 19’ में बतौर कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रही नीलम गिरी भोजपुरी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अबतक 5-6 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में परफॉर्म किया है. वह बिग बॉस 19 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बन गई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उनके पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते थे. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @neelamgiri_)

नीलम गिरी भोजपुरी उभरती एक्ट्रेस हैं. बहुत कम समय में उन्होंने अपनी पहचान बनाई है. वह अभी 30 साल की ही हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्होंने साफ-सुथरी और अश्लीलता से कोसों दूर रहने वाली एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @neelamgiri_)

नीलम गिरी एक मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं. उनके पिता की हार्डवेयर की दुकान है. वह उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली हैं. कोईमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक, नीलम ने पटना के सेंट माइकल हाई स्कूल से पढ़ाई की है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @neelamgiri_)

नीलम गिरी शुरुआत में टिकटॉक पर वीडियो बनाती थी, जिसे पवन सिंह ने नोटिस किया और उन्हें ब्रेक भी दिया. नीलम ने पहला भोजपुरी गाना ‘धनिया हमार नया बाड़ी हो’ किया. गाना हिट हुआ. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @neelamgiri_)

नीलम गिरी इस गाने से रातों-रात स्टार बन गईं. फिर नीलम ने साल 2021 में आई भोजपुरी फिल्म ‘बाबुल’ बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया. इस फिल्म को भोजपुरी एक्टर-डायरेक्टर अवधेश मिश्रा ने डायरेक्ट किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @neelamgiri_)

नीलम ने साल 2022 में आई तीन फिल्मों ‘इज्जत घर’, ‘टुन टुन’ और ‘कलाकंद’ में काम किया. नीलम की 5-6 फिल्में और आने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीलम का नाम भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ के छोटे बाई प्रवेश लाल यादव के साथ जुड़ता है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @neelamgiri_)

प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी ने साथ में फिल्में की हैं. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया. भोजपुरिया जवार दोनों की जोड़ी को पसंद करता है. हालांकि, दोनों ने लोगों के इन कयासों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @neelamgiri_)

नीलम गिरी की फैमिली में उनके पेरेंट्स के अलावा दो जुड़वा भाई और एक बहन हैं. नीलम की भाइयों और बहन के साथ भी काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. नीमल के इंस्टाग्राम पर 53 लाख से ज्याद फॉलोवर्स हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @neelamgiri_)
![]()











