Last Updated:
Too Much With Kajol And Twinkle: सलमान खान और आमिर खान ने ट्विकंल खन्ना और काजोल के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सलमान खान ने पापा बनने की इच्छा जताई, तो आमिर ने अपने पहले तलाक के बारे में बात की.
मुंबई. काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो ‘टू मच’ का पहला एपिसोड का टीजर फाइनली रिलीज हुई. इसे देखकर लगता है कि शो में कापी धमाल होने वाला है. काजोल और ट्विंकल ने पहले एपिसोड के लिए मेगास्टार्स सलमान खान और आमिर खान को बुलाया है. शो के पहले टीजर में देखा गया कि आमिर खान ने रीना दत्ता संग तलाक और सलमान खान ने अपनी शादी के बारे में बात की. टीजर में देख सकते हैं कि आमिर ने सलमान संग अपनी दोस्ती के बारे में बात की.
आमिर खान ने सलमान खान के साथ अपनी दोस्ती के बारे में कहा, “सच में, जब मैं अपनी पहली पत्नी रीना से तलाक के दौर से गुजर रहा था, तब सलमान पहली बार मेरे घर पर आए थे. उस दिन से मेरी और उनकी दोस्ती अच्छी हो गई. उससे पहले मुझे लगता था कि सलमान समय पर नहीं आते, खासकर ‘अंदाज अपना-अपना’ की शूटिंग के दौरान, जिससे हमें परेशानी होती थी.”
View this post on Instagram
![]()











