लखनऊ/एबीएन न्यूज। लखनऊ रेलवे स्टेशन पर स्वच्छोत्सव 2025 के तहत विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में यात्रियों के लिए खास आकर्षण मोटू-पतलू कार्टून कैरेक्टर रहे। दोनों ने मजेदार अंदाज में लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया और उन्हें अपने दैनिक जीवन में स्वच्छ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही यात्रियों से अपील की गई कि वे रेलवे परिसरों को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें और प्लास्टिक का उपयोग न करें।
इसी क्रम में प्रयाग जंक्शन रेलवे कॉलोनी में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक स्वच्छता जन-जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य कॉलोनीवासियों को स्वच्छता, कूड़ा प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त वातावरण और स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।

अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों और आमजन को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना और “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” के संकल्प को साकार करना है। इस पहल से न केवल स्टेशन परिसर स्वच्छ बनेगा बल्कि यात्रियों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
![]()











