साल 1994 में आई नाना पाटेकर और डिंपल कपाड़िया की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘क्रांतिवीर’ में एक नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग है. इस सॉन्ग का नाम ‘जय अंबे जगदम्बे मां’ है. इस गाने में नाना और डिंपल को डांडिया खेलते हुए देख सकते है. यह गाना फिल्म के क्लाइमैक्स में आता है, जब विलेन बने डैनी डेंग्जोपा को मौत को घाट उतारने के लिए नाना और डिंपल एक डांडिया उत्सव में पार्टिसिपेट करते हैं. गाने के आखिरी में नाना पाटेकर, डैनी पर गोलियों की बारिश करते हैं और गाना खत्म होता है. इस गाने को प्रफुल दवे, सपना अवस्थी और सुदेश भोसले ने गाया है. म्यूजिक समीर ने दिया है.
![]()











