लखनऊ/एबीएन न्यूज। आसन्न पर्वों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने विशेष अपील जारी की है। प्रशासन ने कहा कि स्पेशल ट्रेनों के संचालन के समय यात्रियों को सुरक्षित और सुखद यात्रा के लिए कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे हमेशा उचित टिकट लेकर यात्रा करें और भीड़-भाड़ की स्थिति से बचने के लिए अपने साथ कम सामान लेकर चलें। स्टेशन और फुटओवर ब्रिज पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं तथा रेलवे ट्रैक को केवल निर्धारित स्थान से ही पार करें। प्लेटफार्म बदलने के लिए अनिवार्य रूप से फुटओवर ब्रिज का ही उपयोग करने की अपील की गई है।
साथ ही, ट्रेनों और स्टेशनों पर पड़ी किसी भी लावारिस वस्तु को न छुएं और इसकी तत्काल सूचना आरपीएफ/जीआरपी स्टाफ को दें। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की ज्वलनशील या विस्फोटक सामग्री लेकर यात्रा करना पूरी तरह वर्जित है। ट्रेनों की छत या पायदान पर बैठकर या खड़े होकर यात्रा करना भी जानलेवा हो सकता है, इसलिए इससे बचें।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 139 जारी किया है। इसके अतिरिक्त शिकायत या सहायता के लिए यात्री डिजिटल प्लेटफॉर्म www.railmadad.indianrailways.gov.in और मोबाइल एप RAIL MADAD का भी उपयोग कर सकते हैं। रेल प्रशासन ने कहा कि नियमों का पालन कर यात्री अपनी यात्रा को न केवल सुरक्षित बल्कि सुखद भी बना सकते हैं।
![]()











