Last Updated:
आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के एक सीन को देखकर समीर वानखेड़े खासा नाराज हो गए हैं. उन्होंने केस भी दर्ज करवाया है. चलिए वो सीन दिखाते हैं जिसके चलते विवाद हुआ है.

समीर वानखड़े और आर्यन खान का केस तो याद ही होगा. साल 2021 में ड्रग केस में आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था तब एनसीबी के चीफ समीर वानखेड़े ही थे. हालांकि आर्यन खान को अदालत से क्लिन चीट मिल गई और ये ड्रग्स केस खत्म हो चुका है.
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का वो सीन, जिससे नाराज हुए समीर वानखेड़े
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ जब से रिलीज हुई है तब से ये सीन काफी वायरल हुआ है. इसमें एक सीन है जो समीर वानखेड़े और ड्रग्स केस से प्रेरित बताया गया. सीरीज में दिखाया जाता है कि कैसे फिल्म की सक्सेस पार्टी चल रही होती है. उस पार्टी में कोई जॉइंट पी रहा है तो कोई शराब. तभी सरकारी गाड़ी में दो तीन अफसर आते हैं. जिसमें से एक समीर वानखेड़े जैसे दिखने वाला केरेक्टर है. वैसा ही लुक और वैसा ही अंदाज. इस सीन में NCB की तर्ज पर एनसीजी बनाया गया है.
 
 
			 
                                









