Last Updated:
Bigg Boss Contestants: बिग बॉस के इतिहास में काफी उलट-फेर देखने को मिले हैं. दर्शकों के निर्णयों ने उन लोगों को भी विनर बनाया, जो बिग बॉस के इतिहास में सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट हुए थे. वे न सिद्धार्थ शुक्ला थे और न ही श्वेता तिवारी. आइए, सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट के बारे में जानते हैं, जो बिग बॉस विनर भी रहे थे.
कौन सा कंटेस्टेंट बिग बॉस के इतिहास में सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट हुआ?नई दिल्ली: बिग बॉस 19 का खेल दिलचस्प हो गया है. नेहल घर में लौट आई हैं, जिससे घर में लोगों का खेल बदलने लगा है. घर के पॉपुलर कंटेस्टेंट भी नॉमिनेट हो रहे हैं, इसलिए कौन घर में रहेगा, कौन ट्रॉफी अपने नाम करेगा, इसका अंदाजा लगाना अभी काफी मुश्किल है. आइए, आज हम आपको उन कंटेस्टेंट के बारे में बताएंगे, जो सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट हुए थे.
- बिग बॉस तमिल 8 की कंटेस्टेंट जैकलीन लिडिया ने बिग बॉस फ्रैंचाइजी में सबसे ज्यादा नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट बनकर इतिहास रच दिया था. विकीपीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें घर में अपने 15 हफ्तों के समय के दौरान लगातार हर हफ्ते नॉमिनेट और सेव किया गया. यह सीजन पिछले साल 6 अक्टूबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होना शुरू हुआ था. बिग बॉस तमिल सीजन 8 का ग्रांड फिनाले 19 जनवरी 2025 को हुआ था. इसे विजय सेतुपति ने होस्ट किया था.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










