Last Updated:
Bigg Boss 19 Episode 34 Written Update: घरवालों ने फरहाना को वोट देकर कप्तान बना दिया, जबकि गौरव खन्ना को अपने साथ धोखे का एहसास हुआ, क्योंकि तान्या मित्तल ने उनके खिलाफ निर्णायक वोट किया, जबकि वे उनके करीब थीं. अभिषेक ने तान्या को ‘पलटू’ कहा, जिसे किचन में बहस और अनबन का माहौल बन गया.
गौरव खन्ना कप्तानी टास्क हारने के बाद रो पड़े.Bigg Boss 19 Episode 34: घर में फरहाना-अभिषेक के बीच बहस हुई. दरअसल, फरहाना ने उनका तौलिया इस्तेमाल कर लिया था. दोनों हाइजीन को लेकर झगड़ने लगे. फरहाना ने नेहल से कहा कि मेरे साथ एक प्रॉब्लम है कि मैं चीजें भूलती नहीं हूं. दूसरी ओर, जीशान, अमाल और बसीर मिलकर गेम प्लान बनाते हैं, ताकि वे फरहाना को कप्तान बनाने का निर्णय ले सकें. नेहल ने कुनिका सदानंद के सामने नीलम की तारीफ की. उन्हें सच्चे दिल का इंसान बताया, क्योंकि उन्होंने तान्या के कहने पर जीशान को किचन में मदद की थी, जिसकी वजह से उनकी कुनिका से लड़ाई हुई थी. शहबाज ने फनी अंदाज में सभी घरवालों को असेंबली रूम में बुलाया. गौरव खन्ना और फरहाना के बीच के बीच कप्तानी के लिए दावेदारी हुई.
फरहाना बनीं कप्तानी
घरवालों ने गौरव खन्ना को ज्यादा हार पहना कर उन्हें कप्तानी की दौड़ से बाहर कर दिया. फरहाना ने अपनी कप्तानी स्पीच में कहा कि अब घर के बाकी लोग मुझसे ज्यादा जरूरी हैं. कंटेस्टेंट ने उनकी सोच पर तालियां बजाई. गौरव खन्ना ने हार के बाद अपना दुख बयां किया और लोगों के निर्णय पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘आप बैकफुट पर थे, मैं नहीं था.’ अभिषेक ने गुस्सा जताते हुए कहा कि घर में सबसे गंदी जुबान है उसे कप्तान बनाया. तान्या ने फिर अपने निर्णय पर सवाल उठाए, क्योंकि वे अमाल के सामने कुबूल करती दिखीं कि वे गौरव को वोट देना चाहती थीं.
अभिषेक बजाज ने तान्या मित्तल को कहा ‘पलटू’
कप्तानी टास्क ने गौरव खन्ना को खोल दिया है. वे पहली बार घरवालों के सामने खुलकर बोले. मृदुल ने गौरव की तारीफ की. दूसरी ओर, तान्या-नीलम के बीच अनबन शुरू हो गई. तान्या ने जीशान से कहा कि गौरव खन्ना उनसे नजरें नहीं मिला पा रहे हैं. जीशान के दिल का भी यह हाल था. अभिषेक ने तान्या को ‘पलटू’ कहा, तो वह पूड़ियां बनाना छोड़कर घर से बाहर निकल गईं. फरहाना ने फिर किचन में आकर माहौल शांत करने की कोशिश की, लेकिन इसका उल्टा हुआ. दूसरी ओर, आवेज ने आकर अभिषेक को उसे बेवजह फुटेज देने से रोका. फरहाना ने कप्तानी मिलते ही कहा, ‘कुर्सी की पेटी बांध लें घर का माहौल बिगड़ सकता है.’

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










