Last Updated:
Kaun Banega Crorepati 17: महानायक अमिताभ बच्चन के ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ शो में जयपुर के आशीष कुमार शर्मा ने कंटेस्टेंट बनकर गेम खेला. उन्होंने 11 सवालों के सही जवाब दिए. लेकिन 12वें सवाल का गलत जवाब देने की वजह से गेम से बाहर हो गए.
आशीष कुमार शर्मा ने 11 सवालों के दिए सही जवाब.नई दिल्ली. महानायक अमिताभ बच्चन का क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ सुर्खियां में बना हुआ है. इस शो में लोग अपने ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए लाखों रुपये की राशि जीतते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में जयपुर, राजस्थान के आशीष कुमार शर्मा हॉट सीट पर बैठे. उन्होंने 11 सवालों के सही जवाब दिए, लेकिन 12वें सवाल का जवाब गलत दे दिया.
11 सवालों के दिए सही जवाब
बिग बी 10वां सवाल पढ़ते हैं. आशीष लाइफलाइन संकेत सूचक लेकर सही जवाब देते हैं और 5 लाख रुपये जीत जाते हैं. इसके बाद आशीष सुपर संदूक गेम खेलते हैं और 70 हजार रुपये जीतते हैं. फिर वह अपनी एक लाइफलाइन को जीवित करवाते हैं. इसके बाद गेम आगे बढ़ता है. 11वें सवाल का सही जवाब देकर वह 7.5 लाख रुपये जीत जाते हैं. आशीष कुमार के सामने बिग बी 12वां सवाल पढ़ते हैं, जो 12.50 लाख रुपये का होता है.
गलत हुआ 12वें सवाल का उत्तर
इस सवाल का वह तुरंत जवाब दे देते हैं, जो गलत निकलता है. इस तरह आशीष को ‘केबीसी 17’ में जीत की राशि के रूप में सिर्फ 5 लाख रुपये मिलते हैं. क्या था 12वां सवाल- गोरखा कॉन्टिजेंट नामक एक विशेष सुरक्षा बल इनमें से किस पुलिस बल के तहत काम करती है? ऑप्शन- ए. म्यांमार पुलिस फोर्स, बी. कुवैत पुलिस फोर्स, सी. सिंगापुर पुलिस फोर्स, डी. रॉयल भूटान पुलिस. सही जवाब- सी. सिंगापुर पुलिस फोर्स.
CM ऑफिस में काम करते हैं आशीष शर्मा
बताते चलें कि ‘केबीसी 17’ शो में अमिताभ बच्चन ने आशीष के बैकग्राउंड के बारे में बात की और बताया कि वह वर्तमान में राजस्थान के मुख्यमंत्री के कार्यालय में काम करते हैं. वह मुख्यमंत्री श्रीभजनलाल शर्मा के आईटी विभाग में काम करते हैं. यह सुनकर होस्ट अमिताभ बच्चन हैरान रह जाते हैं और पूछते हैं, ‘मुख्यमंत्रीजी के लिए आप काम करते हैं? सर, आप तो बहुत महत्वपूर्ण आदमी हैं. भाई साहब, फिर आप यहां क्या कर रहे हैं?’ यह सुनकर ऑडियंस की हंसी छूट जाती है.

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
![]()










