Last Updated:
श्रीदेवी ने बोनी कपूर संग शादी रचाई थी. बोनी पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे. उनकी पहली पत्नी मोना कपूर प्रोड्यूसर थीं. उनकी मां सत्ती शौरी भी. उन्होंने एक बार विनोद खन्ना संग काम करने पर चुप्पी तोड़ी थी.

एक्टर अर्जुन कपूर की नानी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा थीं. मतलब बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर की मां. उनका नाम है सत्ती शौरी. जिनका करियर फिल्म इंडस्ट्री में लंबा चौड़ा तो नहीं था लेकिन वह कई बड़ी फिल्मों की प्रोड्यूसर रही थीं. सत्ती शौरी ने फरिश्ते, शीशा और युग जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने करियर में विनोद खन्ना जैसे सुपरस्टार संग भी काम किया था.
बोनी कपूर की सास थीं एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर

सत्ती शौरी ने विनोद खन्ना के साथ ‘फरिश्ते’ में काम किया था. वह उस फिल्म की प्रोड्यूसर थीं तो फिल्म में श्रीदेवी लीड रोल में थीं. उन्होंने कहा था, ‘विनोद खन्ना नाम के मुश्किल आदमी के साथ काम करना कितना मुश्किल होता है. आपको लोहे का दिल और पत्थर का शरीर बनाना पड़ता है.’
विनोद खन्ना संग किया था काम
सत्ती शौरी ने इसी इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया था कि विनोद खन्ना के साथ काम करना इसलिए भी मुश्किल था क्योंकि वह अक्सर सेट पर लेट आते थे. वह ये भी नहीं समझते थे कि प्रोड्यूसर को 5-6 घंटे शूट लेट शुरू करने के चलते कितना नुकसान झेलना पड़ता है. वह बताती हैं कि सेट पर ऐसा बर्ताव अक्सर कई बड़े कलाकार किया करते थे.
विनोद खन्ना थे बेपरवाह
सत्ती शौरी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘जब से वह वापिस आए हैं, उनके प्रोड्यूसर्स की हालत देख लीजिए. न वह समय पर उठते हैं न समय से पहुंचते हैं. वह ये तक नहीं सोचते कि डायरेक्टर ने पूरी तैयारी की हुई है. सुबह साढ़े नौ बजे से लाइट्स, कैमरे और बाकी आर्टिस्ट सब रेडी है. उनकी शूटिंग पे ढाई बजे पहुंचे हैं. पांच घंटे में कितना पैसे का नुकसान होता है. उन्होंने ये कभी सोचा ही नहीं.’
विनोद खन्ना को ब्लैकलिस्ट करवाने की बात तक कही
इसी इंटरव्यू में सत्ती ने बताया कि किसी को नहीं पता होता था कि विनोद खन्ना अगले दिन शूट पर आएंगे भी या नहीं. वह दावा करती हैं कि अगर विनोद खन्ना सेट पर आते भी थे तो दो घंटे काम करते और फिर निकल जाते. सत्ती ने तो कड़े शब्दों में लेट लतीफ स्टार्स को आड़े हात लिया था. उन्होंने कहा कि क्या विनोद खन्ना जैसे सितारे इतने नुकसान का पैसा भरते थे? ये बहुत ही प्रोफेशनल बिहेवियर नहीं है. मैं तो रिक्वेस्ट करूंगी कि इस तरह से कई आर्टिस्ट को ब्लैकलिस्ट कर देना चाहिए.
श्रीदेवी ने तोड़ा था बेटी का घर
बता दें सत्ती शौरी, बोनी कपूर की सास हुआ करती थीं. अर्जुन कपूर उनके नाती है. मगर श्रीदेवी संग बोनी कपूर का अफेयर शुरू हो गया था. इस चलते मोना कपूर की शादी में खटास आने लगी और सत्ती शौरी की बेटी का घर बिखर गया था.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
 
 
			 
                                









