Last Updated:
करूर जिले में टीवीके नेता और एक्टर विजय की रैली में भगदड़ से 39 लोगों की मौत हुई हैं. ममूटी, मोहनलाल, विजय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना जताई और मुआवजे का ऐलान किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जताया दुख. (फोटो साभार: IANS)नई दिल्ली: टीवीके के नेता और एक्टर विजय ने शनिवार 28 सितंबर को तमिलनाडु के करूर जिले में रैली की थी. इस रैली में भगदड़ मचने से 39 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 10 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे पर कई सितारों ने दुख जताते हुए अपनी संवेदना सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की हैं.

(फोटो साभार: X)
हादसे से दुखी हैं सितारे
एक्टर मनोज मांचू ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, ‘मेरा दिल टूट गया है. यह दर्द शब्दों से परे है. यह बेहद परेशान करने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण है कि बच्चों सहित कई निर्दोष लोगों की जान चली गई. जिन लोगों ने अपने करीबियों को खोया है, उनके प्रति मैं गहरी संवेदना जाहिर करता हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
20-20 लाख रुपए का मुआवजा देंगे विजय
निर्देशक पा रंजीत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘करूर दुर्घटना बहुत बड़ी त्रासदी है, जो दिल को झकझोर गई. टीवीके नेता की प्रचार सभा में भगदड़ में मारे गए लोगों के बारे में जानकर मुझे गहरा सदमा लगा और पीड़ा हुई है. मैं प्रभावित लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’ वहीं इस हादसे से दुखी एक्टर-राजनेता विजय ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की और पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि वह इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए का मुआवजा देंगे. साथ ही घायलों को भी 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘एक्स’ पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना दुख व्यक्त किया और मुआवजे का ऐलान किया.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










