Last Updated:
एक्टर ने अपनी जिंदगी में ऐसे भी दिन देखे थे, जब उन्हें फिल्मी दुनिया छोड़कर रोजाना 150 रुपये की दिहाड़ी में कप धोने पड़े थे. आज उनके पास माध आइलैंड में 4.95 करोड़ रुपये का एक घर है और कार्तिक आर्यन जैसे स्टार उनके पड़ोसी हैं.
नई दिल्ली: एक्टर को सिनेमा में काम करते हुए दशकों बीत गए हैं. उन्होंने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे. उन्होंने 150 रुपये की दिहाड़ी में बर्तन भी धोए थे. आज उनकी नेटवर्थ 149 करोड़ रुपये बताई जाती है. उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और कई प्ले का हिस्सा भी रहे हैं. (फोटो साभार: IMDb)

हम एक्टर संजय मिश्रा की बात कर रहे हैं, जो आज हस्तियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिनके पास माध आइलैंड में प्रोपर्टी है. अर्चना पूरन सिंह और पंकज त्रिपाठी के बाद मशहूर एक्टर ने एक लग्जरी प्रोपर्टी में निवेश किया है. संजय ने समुद्र के सामने एक अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 4.95 करोड़ रुपये है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह डील 11 जुलाई 2025 को रजिस्टर्ड हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)

संजय मिश्रा की नई प्रोपर्टी ‘राइजा एक्सोटिका साइप्रस’ की 15वीं मंजिल पर मौजूद है. इसमें 1702 स्क्वायर फुट का कारपेट एरिया है और साथ ही 201 स्क्वायर फुट का एक्सट्रा डेक भी है, जिससे घर का कुल एरिया 1900 वर्ग फुट से ज्यादा हो जाता है. ‘जैपकी’ के अनुसार, संजय मिश्रा ने इस लेन-देन के लिए 28.50 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30000 रुपये की रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान किया था. फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल की भी बील्डिंग में एक प्रोपर्टी है. सिंगर के पास टॉवर की 34वीं मंजिल पर चार बेडरूम का अपार्टमेंट है. उन्होंने दिसंबर 2024 में 4.94 करोड़ रुपये में यह प्रोपर्टी खरीदी थी. संजय मिश्रा के अलावा एक्टर कार्तिक आर्यन, रोनित रॉय, आयुष्मान खुराना और फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री भी इस इलाके में प्रोपर्टी के मालिक हैं.(फोटो साभार: IMDb)

संजय मिश्रा 1995 से फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. 61 साल के एक्टर ने 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट में काम किया है और हाल में उन्हें फिल्मों में देखा गया था जैसे ‘भूत भुलैया 3’, ‘भूल चुक माफ’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘हीर एक्सप्रेस’. वह कई थिएटर प्लेज में भी भाग लेते रहे हैं. (फोटो साभार: IMDb)

एक्टर ने अपनी जिंदगी में कई कठिनाइयों का सामना किया है. एक्टर ने एक बार ‘स्क्रीन’ को बताया था कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर एक ढाबे में काम करना शुरू कर दिया था. संजय मिश्रा ने कहा था, ‘मैं गंभीर बीमारी से पीड़ित था. डॉक्टरों ने मेरे पेट से 15 लीटर पस निकाला था और ठीक होने के बाद मैंने अपने पिता को खो दिया. मैं अपनी जिंदगी खोने लगा था. इसलिए, मैं ऋषिकेश गया और गंगा के किनारे एक ढाबे में ऑमलेट बनाने लगा.’ (फोटो साभार: IMDb)

संजय ने फिर कहा था, ‘ढाबा मालिक ने मुझे बताया कि मुझे हर रोज 50 कप धोने होंगे और मुझे 150 रुपये मिलेंगे. लेकिन फिर मैंने सोचा कि मुझे जीवित रहने के लिए पैसे चाहिए.’ (फोटो साभार: IMDb)

एक दिन संजय मिश्रा के पास फिल्ममेकर रोहित शेट्टी का फोन आया. उन्होंने उन्हें फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ का ऑफर दिया, जिससे उन्होंने फिल्मों में कमबैक किया. (फोटो साभार: IMDb)

संजय मिश्रा ने 2024 में लोनावाला के तिस्कारी गांव में एक ऑर्गेनिक फार्महाउस और एक शिव मंदिर बनाया था. संजय मिश्रा के पास कई लक्जरी कारें भी हैं, जिनमें फॉर्च्यूनर और बीएमडब्ल्यू भी शामिल हैं. (फोटो साभार: IMDb)
![]()










