करमा/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नवसृजित विकासखंड करमा के एम-पैक्स केकराही में रविवार को विशेष सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक लिमिटेड विंध्याचल मंडल मिर्जापुर के अध्यक्ष डॉ. जगदीश पटेल ने कहा कि सहकारिता आंदोलन से जुड़कर ही किसानों का समग्र विकास संभव है। उन्होंने ग्रामीण परिवारों से सहकारी समितियों से जुड़ने की अपील की। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर के सचिव राजकुमार यादव ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सहकारी समिति का सदस्य बनने पर किसान उन सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिनके वे हकदार हैं।
सहायक आयुक्त सहकारिता सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदस्य किसानों को खाद जैसे यूरिया और डीएपी प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही धान और गेहूं की खरीद में भी समिति के सदस्यों को वरीयता दी जाएगी। इफको के मैनेजर डॉ. अभिजीत मौर्य ने कहा कि सदस्य संख्या बढ़ने से समितियों को मिलने वाले उर्वरकों की आपूर्ति भी बढ़ेगी, जिससे विकासखंड करमा का विकास तेज़ी से होगा।

अभियान के दौरान 25 किसानों ने सदस्यता ग्रहण की। मुख्य अतिथि ने नए सदस्यों को प्रमाणपत्र और कृषक पंजिका वितरित की। सचिव धीरज त्रिपाठी ने बताया कि अब तक 62 नए सदस्य बन चुके हैं और जल्द ही शेष किसानों को भी शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के सभापति रामसेवक ने की। उन्होंने आगंतुक अतिथियों और अधिकारियों का आभार जताते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर बैंक डायरेक्टर संतोष सिंह वैश्यवार, बलदेव सिंह एडीसीओ घोरावल, डॉ. सुरेश कुमार, एडीओ अनिल कुमार, शाखा प्रबंधक शाहगंज अरुण कुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
![]()











