Last Updated:
Samantha Raj Nidimoru Affair Rumours: नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा रुथ प्रभु अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में बनी रही हैं. वे कुछ वक्त से राज निदिमोरु संग स्पॉट हो रही हैं. उनके अफेयर की अफवाहें जोरों पर हैं. इस बीच, सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर ‘सच्चे प्यार’ को लेकर इमोशनल नोट शेयर किया है, जिससे राज निदिमोरु के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच चर्चा बढ़ गई.
नई दिल्ली: सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. वे कई दफा राज निदिमोरु के साथ नजर आई हैं, जिसकी वजह से लोग उनके अफेयर की बातें कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने अब ‘प्यार’ पर अपने जज्बात बयां किए हैं. (फोटो साभार: Instagram@samantharuthprabhuoffl)

सामंथा ने तमाम अफवाहों के बीच अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सच्चे प्यार को पाने के बारे में बात की और 30 की उम्र की महिलाओं के अनुभवों पर विचार बयां किए जो 20 की उम्र पार कर चुके लोगों से अलग होते हैं.(फोटो साभार: Instagram@samantharuthprabhuoffl)

सामंथा ने कैमरे की ओर देखते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लंबा नोट लिखा, ‘कल हम बातचीत कर रहे थे और इसने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया. दुनिया आपको बताती है, तीस के बाद सब कुछ नीचे की ओर जाता है, आपकी चमक फीकी पड़ जाएगी, आपकी सुंदरता खत्म हो जाएगी और आपको अपने बीसवें दौर में सब कुछ करने की जल्दी करनी चाहिए.’ (फोटो साभार: Instagram@samantharuthprabhuoffl)

सामंथा ने आगे कहा, ‘परफेक्ट चेहरा, परफेक्ट शरीर, परफेक्ट लाइफ… जैसे कि समय खत्म हो रहा हो. मेरा बीसवां दशक जोरदार और बेचैन करने वाला था. मैंने उन्हें जल्दी में बिताया. जल्दी से भरपूर दिखने के लिए, भरपूर महसूस करने के लिए, भरपूर होने के लिए और दिखावा बनाए रखने के लिए, ताकि कोई न देख सके कि मैं अंदर से कितना खोई हुई महसूस कर रही थी. (फोटो साभार: Instagram@samantharuthprabhuoffl)

सामंथा ने फिर कहा, ‘किसी ने मुझे नहीं बताया कि मैं पहले से ही परफैक्ट थी. किसी ने मुझे नहीं बताया कि प्यार या सच्चे प्यार के बारे में. मुझे वैसे ही मिलेगा जैसा मैं थी, बिना खुद को किसी और में बदलने की कोशिश किए.’ (फोटो साभार: Instagram@samantharuthprabhuoffl)

सामंथा ने आगे कहा, ‘फिर मेरे तीसवें दशक आए. कुछ नरम हुआ. कुछ खुला. मैंने पुराने गलतियों का बोझ खींचना बंद कर दिया. मैंने फिट होने की कोशिश करना बंद कर दिया. मैंने दो जिंदगी जीनी बंद कर दी. एक जो मैंने दुनिया को दिखाया और एक जो मैंने चुपचाप जिया. अचानक जो शख्स मैं पब्लिक के सामने थी, वही शख्स मैं तब थी, जब कोई नहीं देख रहा था.’ (फोटो साभार: Instagram@samantharuthprabhuoffl)

सामंथा ने आखिर में कहा, ‘वह सबसे जीवंत था जो मैंने कभी महसूस किया था. मैं हर लड़की के लिए यह चाहती हूं. मैं उसका परफैक्शन चाहती हूं. मैं उसके लिए उस तरह की शांति चाहती हूं जो तब आती है, जब वह दौड़ना बंद कर देती है और खुद के पास लौट आती है, क्योंकि जब आप पूरी तरह से खुद होते हैं…बिना माफी, बिना नकाब के, तब आप न केवल खुद को मुक्त करते हैं. आप पूरी दुनिया को मुक्त करते हैं.’ (फोटो साभार: Instagram@samantharuthprabhuoffl)

सामंथा के पास कई नए प्रोजेक्ट्स हैं. इसमें एक्शन फैंटेसी सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ भी शामिल है, जिसे राज निदिमोरु और कृष्णा डीके कोप्रोड्यूस कर रहे हैं और यह नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी. इस सीरीज में जयदीप अहलावत, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल और वामिका गब्बी भी हैं. (फोटो साभार: Instagram@samantharuthprabhuoffl)
![]()











