Last Updated:
रणबीर कपूर आज 43 साल के हो चुके हैं. उन्होंने अपना बर्थडे बेटी राहा, पत्नी आलिया और परिवार के साथ मनाया. एक्टर ने खुलासा किया कि राहा ने उन्हें 43 किस और एक खूबसूरत कार्ड गिफ्ट में दिए.
रणबीर कपूर ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया अपना 43वां बर्थडे.नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर परिवार, करीबी लोग और फैंस से उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं मिलीं. इस बीच रणबीर कपूर ने अपने लाइफस्टाइल ब्रांड Arks के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आकर अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए. एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपना जन्मदिन अपनी पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा कपूर के साथ मनाया और यह एकदम परफेक्ट रहा, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनकी दो साल की बेटी ने उन्हें बहुत प्यारे तोहफे दिए.
अपने बर्थडे सेलिब्रेशन पर बात करते हुए रणबीर कपूर ने कहा, ‘यह बहुत शानदार रहा. मैंने पूरा दिन आलिया और राहा के साथ बिताया और कुछ खास नहीं किया. राहा ने मुझसे वादा किया था कि वह मुझे 43 किस देगी और उसने वो पूरा किया. फिर उसने मेरे लिए एक बहुत ही प्यारा कार्ड भी बनाया, जिसे देखकर मैं इमोशनल हो गया. इसलिए ये एक परफेक्ट बर्थडे रहा.’
![]()










