बरेली में वकील कमल कुमार की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी कोमल और उसके प्रेमी समेत चार आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कस गया है। पुलिस ने कोमल, उसके प्रेमी शामली निवासी अमर कुमार समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शादी के 11 साल बाद इंस्टाग्राम पर हुए प्यार के बाद कोमल अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी अमर के साथ चली गई थी। इससे आहत होकर वकील कमल कुमार ने जहर खाकर जान दे दी थी।
कमल के पिता चनेहटी गांव निवासी राजेंद्र कुमार की ओर से कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार को दी तहरीर में बताया गया कि उनकी पुत्रवधू कोमल छह महीने से शामली निवासी अमर कुमार के संपर्क में थी। इंस्टाग्राम पर संपर्क के बाद से दोनों की मुलाकात हुई और तीन महीने पहले बहू अपने दोनों बेटों को छोड़कर प्रेमी अमर के साथ चली गई थी।
2 of 5
आरोपी कोमल
– फोटो : सोशल मीडिया
कोमल ने कॉल कर दी थी धमकी
राजेंद्र कुमार के मुताबिक तीन दिन पहले बहू कोमल ने कमल को कॉल की थी। उसने कमल को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। अमर, कोमल की मौसी सीमा व सीमा की बेटी श्वेता भी मानसिक रूप से कमल का उत्पीड़न कर रहे थे। अमर ने कमल को धमकी दी थी तुझे रास्ते से हटा दूंगा, तुझे मरवा दूंगा।
3 of 5
प्रेमी के साथ वकील की पत्नी
– फोटो : सोशल मीडिया
पत्नी और उसके प्रेमी की धमकियों से कमल काफी परेशान था। उन्होंने सुसाइड नोट लिखकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी व अन्य विधिक कार्रवाई जारी रहेगी।
संबंधित खबर– UP: छह माह पहले अफेयर…तीन महीने से पति और दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग रह रही पत्नी; दर्द लिख वकील ने दी जान
4 of 5
प्रेमी के साथ वकील की पत्नी
– फोटो : सोशल मीडिया
ये था मामला
पत्नी की बेवफाई साबित कर रहीं रील्स और उसके प्रेमी की धमकियों से तनाव में आए वकील कमल कुमार ने रविवार को सल्फास खा ली थी। परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां सोमवार सुबह कमल की मौत हो गई। मरने से पहले वकील कमल ने सुसाइड नोट लिखकर पत्नी, उसके प्रेमी, प्रेमी के परिजनों व पत्नी की रिश्तेदारों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए।
संबंधित खबर- UP: दुलार को दुत्कार…सुहाग को भी रौंद गया प्यार, फोन में प्रेमी संग पत्नी की कई रील्स; नोट में लिखी ये बातें
5 of 5
वकील कमल कुमार का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
वकील के निधन पर बरेली बार एसोसिएशन ने शोकसभा की और सोमवार को कचहरी में वकीलों ने कामकाज बंद रखा। उन्होंने परिवार का पूरी तरह साथ देने और दोषियों को सजा दिलाने का भी संकल्प लिया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने भी बताया था कि रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।