लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में बादशाहनगर स्थित रेलवे चिकित्सालय में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीक्षा चौधरी के निर्देशन में हुआ।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि महिला कल्याण संगठन, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ की अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्रीमती नीतू, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कनौजिया तथा महिला कल्याण समिति की पदाधिकारी व सदस्याएँ उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर डॉ. शिल्पी कनौजिया ने रजोनिवृत्ति पर प्रस्तुति देते हुए महिलाओं को सशक्त रहने के उपाय बताए। वहीं, सुश्री दिव्यांजलि वर्मा ने मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य विषय पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया।

अपने संबोधन में श्रीमती श्रुति गुप्ता ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए महिलाओं का स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि “नारी स्वास्थ्य केवल महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और अगली पीढ़ी की प्रगति के लिए जरूरी है। पहला कदम है कि हम स्वयं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें।”

कार्यक्रम के अंत में अपर मंडल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनीता गुप्ता ने सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अपर मंडल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी.के. पाठक, सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. रूचिका किशोर, पैरामेडिकल कर्मी एवं बड़ी संख्या में रेलकर्मी मौजूद रहे।
![]()












