Last Updated:
Top Student Life Web Series for College Crowd on Prime : अमेजन प्राइम पर Laakhon Mein Ek, Engga Hostel, Campus Diaries और Hostel Daze जैसी वेब सीरीज कॉलेज और हॉस्टल लाइफ की मस्ती, दोस्ती व ड्रामा को शानदार तरीके से दिखाती हैं.

Top Student Life Web Series: कॉलेज की मस्ती, दोस्ती, प्यार, ड्रामा और हॉस्टल की हंसी‑ठिठोली, अगर आप भी इन सब चीजों को मिस करते हैं तो एक बार फिर तरोताजा कर सकते हैं. वो कैसे? दरअसल अमेजन प्राइम वीडियो पर ऐसे कई वेब सीरीज हैं जिन्हें आप खूब एन्जॉय कर सकते हैं. ये वेब सीरीज हॉस्टल की कहानी हो, कोचिंग का तनाव, या दोस्तों के बीच की नोक‑झोंक इन सभी चीजों को बड़े ही शानदार तरीके से दिखाती हैं. अगर आपको भी कॉलेज लाइफ को फिर से एन्जॉय करना है तो आप इन 5 सीरीज को एन्जॉय कर सकते हैं. इन सीरीज को आईएमडीबी पर खूब शानदार रेटिंग मिली है. जिन्हें आप बिंज वॉच कर सकते हैं. तो चलिए एक एक सीरीज के बारे में बताते हैं कि इनमें क्या कुछ खास है.
Laakhon Mein Ek
Engga Hostel
एंगगा हॉस्टल एक तमिल लैग्वेज की कॉमेडी ड्रामा सीरीज है. जो कि हिंदी सीरीज हॉस्टल डेज की ऑफिशियल रीमेक है. इसके 5 एपिसोड देखने को मिलेंगे. एंगगा हॉस्टल को सतीश चंद्रशेखरन ने डायरेक्ट किया है तो सचिन नचिप्पन, अविनाश रमेश, सरन्या रविचंद्रन, संयुक्ता विश्वनाथ से लेकर गौतम राज जैसे सितारे नजर आए. एंगगा हॉस्टल 6 दोस्तों की स्टोरी है. ये साल 2023 में आई थी. जिसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
Campus Diaries
कैंपस डायरीज़ हिंदी की फेमस वेब सीरीज है जिसे प्रेम मिस्त्री और अभिषेक यादव ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज में हर्ष बनिवाल, ऋत्विक साहोरे, सलोनी गौड़, सलोनी पटेल और अभिनव शर्मा जैसे सितारे हैं. इसका पहला सीजन 2022 में आया था. जिसके 12 सीजन आपको देखने को मिलेंगे. अगर आपको कॉलेज लाइफ से जुड़ी कहानियां पसंद आती है तो ये स्टूडेंट बेस्ड सीरीज भी अच्छी लगेगी. जहां छात्रों की कहानियों को मर्म के साथ पेश किया गया है.
Hostel Daze
हॉस्टल डेज को आईएमडीबी पर 8.5 की रेटिंग मिली है. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि हॉस्टल डेज़ की सीरीज का कितना क्रेज रहा होगा. हॉस्टल डेज के अब तक चार सीजन आ चुके हैं जिसके कुल 21 एपिसोड है. ये कहानी है फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट के हॉस्टल की. जहां निखिल, आदर्श, चिराग और लव से लेकर जाट की कहानी को दिखाया जाता है. इन किरदारों को आदर्श गौरव , लव विस्पुते , शुभम गौर , निखिल विजय और अहसास चन्ना जैसे सितारों ने प्ले किया है. ये एक कॉमेडी ड्रामा है.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
![]()










