लखनऊ/एबीएन न्यूज। सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 के अंतर्गत आरडीएसओ सतर्कता विभाग द्वारा 3 अक्टूबर को मानक नगर रेलवे इंटर कॉलेज, आरडीएसओ में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय ‘सतर्कता: हमारी साझा ज़िम्मेदारी’ रखा गया, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के 58 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने विचार रखते हुए बताया कि सतर्कता केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है और यह राष्ट्र निर्माण की बुनियाद को मजबूत करने के लिए आवश्यक है।
कार्यक्रम में उपस्थित सहायक सतर्कता अधिकारी श्री मोहित कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें ईमानदारी, निष्पक्षता और जवाबदेही को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पढ़ाई में उत्कृष्टता हासिल कर देश की प्रगति में सकारात्मक योगदान दें।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान महानिदेशक, आरडीएसओ द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। यह आयोजन युवाओं में सत्यनिष्ठा की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के प्रति आरडीएसओ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

![]()











