Last Updated:
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई रोमांटिक फिल्में हैं. लेकिन यहां हम आपको जी5 की 5 बेहतरीन रोमांटिक फिल्म के बारे में बात रहे हैं. इनमें से एक फिल्म में बॉबी देओल विलेन बने हैं. एक फिल्म में नॉर्थ-साउथ का कॉम्बिनेशन दिखाया गया है, तो दूसरी में जाति और ऑनर किलिंग जैसे मुद्दे को उठाया गया है.
हम जिन 5 रोमांटिक फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, उनमें प्यार की उलझनों, सामाजिक बंधनों और संघर्षों को बखूबी बुना गया है. इनमें से एक फिल्म में एक अधेड़ उम्र के आदमी के प्यार की भी कहानी है. तो दूसरी फिल्म में इलाहबाद की गलियों को मोहब्बत को दिखाया गया है. आइए जानते जी5 इन पांच फिल्मों के बारे में….

साल 2024 में आई ‘लव, सितारा’ में शोभिका धुलिपाला और राजीव सिद्धार्थ ने लीड रोल निभाया है. फिल्म में एक मलयाली लड़की और पंजाबी शेफ की अनोखी लव स्टोरी से दिखाई गई है. इस फैमिली ड्रामा में शोभिता ने एक मलयाली लड़की तारा का रोल निभाया है, जबकि सिद्धार्थ, अर्जुन के रोल में हैं.

‘लव, सितारा’ की कहानी में अर्जुन शादी से पहले तारा के होमटाउन जाता है. तारा की फैमिली के साथ एडजस्ट करने की कोशिश करता है. लेकिन उसके लिए इतना आसान नहीं होता. फिल्म को अखिलेश जयस्वाल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5.3 है.

साल 2022 में आई ‘लव हॉस्टल’ ऑनर किलिंग पर बेस्ड है. फिल्म में बॉबी देओल विलेन हैं. बॉबी की जब ‘आश्रम’ भी नहीं आई थी, तब इसमें विलेन बनकर छा गए थे. यह फिल्म हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र की कड़वी सच्चाई को दिखाती है. इस क्राइम, रोमांस और थ्रिलर को शंकर रमनने डायरेक्ट किया है.

‘लव हॉस्टल’ में विक्रांत मैसी ने अशु और सान्या मल्होत्रा ने ज्योति का किरदार निभाया है. ज्योति फैमिली के खिलाफ जाकर शादी करती है. लेकिन खाप पंचायत के आदेश पर बॉबी देओल का किरदार डागर मारने के लिए फॉलो करता है. डागर क्रूर है. फिल्म के आखिरी में वह दोनों को मार देता है. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 5.7 है.

साल 2022 में आई ‘तड़का’ एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है. फिल्म में एक मिडिल एज लव स्टोरी को दिखाया है. फिल्म में नाना पाटेकर का किरदार तुकाराम बहुत फूडी है. वह आर्कियोलॉजिस्ट है. वह एक रॉन्ग कॉल के चलते तुकाराम की मुलाकात श्रिया सरन के किरदार माधुरी से होती है. इसी तरह निकोल (तापसी पन्नू) और सिद्धार्थ (अली फजल) की स्टोरी मसाले से भर जाती है. दोनों की लव स्टोरी एज गैप को चैलेंज करती है. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.7 है.

साल 2023 में आई ‘द लास्ट कॉफी’ एक इमोशनल ड्रामा है, जो तलाक के कगार पर खड़े कपल की आखिरी मुलाकात पर बेस्ड है. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 6 है. यह फिल्म कश्मीर की बर्फीली वादियों में शूट हुई. लीड रोल में अंकिता लोखंडे है. रेहान और इरम का तलाक होने वाले है लेकिन वह आखिरी मुलाकात करते हैं, जब आपसी गलफहमियों को सुलझाते हैं. इसे लोगों पाकिस्तानी सीरियल टाइम बताया.

2020 में आई ‘बमफाड़’ को इलाहाबाद की गलियों में फिल्माया गया. यह एक पैशनेट लव स्टोरी है. फिल्म को रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया. फिल्म में शालिनी पांडे नीलम के किरदार में जबकि आदित्य राव नसीर जमाल के रोल में हैं. नीलम और नसीर की मुलाकात गलती होती है. लेकिन प्यार उन्हें और संघर्ष की राह पर ले जाता है. विजय वर्मा सपोर्टिंग रोल में हैं. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 5.8 है.
![]()











