Last Updated:
अभिषेक बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ के बेहद पर्सनल रखना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो खुद से 24 साल बड़ी हसीना पर लट्टू थे और उनके साथ सोना भी चाहते थे. कौन है वो हसीना और क्या है ये किस्सा चलिए बताते हैं…
नई दिल्ली. अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जो अपने शांत स्वभाव और सादगी के लिए जाने जाते हैं. बचपन से ही उन्होंने इंडस्ट्री को करीब से समझा. पापा अमिताभ बच्चन और मम्मी जया बच्चन दोनों इंडस्ट्री के नामी सितारे रहे, इसलिए बचपन से ही फिल्मों के सेट पर घूमते हुए वे कई हीरोइनों के करीब आए. अभिषेक बच्चन के प्यार के किस्से रानी मुखर्जी, करिश्मा कपूर के साथ खूब हुए. लेकिन, उन्होंने कभी इन रिश्तों पर बात नहीं की और फिर ऐश्वर्या राय को बच्चन परिवार की बहू बनाकर इन सभी अफवाहों पर हमेशा के लिए विराम लगा दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि न रानी, न करिश्मा और न ही ऐश्वर्या. इस बला की खूबसूरत हसीना को अभिषेक बच्चन बेहद प्यार करते थे.
अमिताभ बच्चन ने खुद खोला था राज
अपने पहले प्यार का राज अमिताभ बच्चन के लाडले ने खुद खोला था. उन्होंने टीवी शो ‘यारों की बरात’ में अभिषेक ने खुलासा किया था. एक्टर ने बताया कि 1983 में आई फिल्म ‘महान’ की शूटिंग काठमांडू में चल रही थी. मैं भी गया था और स्टार्स के साथ खूब मस्ती करता था. एक दिन शूट के बाद हमने रेस्टोरेंट में खाना खाया और फिर सभी सोने के लिए होटल में जाने लगे.
‘क्या मैं आपके साथ सो जाऊं…’
अभिषेक बच्चन ने बताया, फिल्म में जीनत अमान थीं और वो मेरा पहला प्यार थीं. सभी सोने जाने लगे तो वो भी उठीं मैंने उनसे पूछा- ‘जीनत आंटी आप कहां जा रहे हो? उन्होंने कहा- ‘रूम में जा रही हूं’. फिर मैंने कहा- ‘क्यों जा रहे हो…’ उन्होंने कहा- ‘सोने जा रही हूं’. फिर मैंने कहा- ‘आप अकेले सोते हो?’ अभिषेक ने कहा कि हम बच्चे थे तो हमें आदत नहीं थी कि अकेले सोए… उन्होंने कहा- ‘हां मैं तो अकेले सोती हूं’. जैसी ही जीनत अमान ने ये बात कही- तो अभिषेक ने तपाक से कहा- ‘क्या मैं सो जाऊं आपके साथ…’
‘पहले थोड़े बड़े हो जाओ, फिर सो जाना…’
अभिषेक की इन बातों को सुनने के बाद जीनत भी चुप नहीं रही. अभिषेक ने आगे बताया कि शायद उन्होंने कहा- ‘पहले थोड़े बड़े हो जाओ, फिर सो जाना…’ जूनियर बी के इस किस्से को सुनकर वहां बैठे संजय दत्त, अजय देवगन, रितेश देशमुख और साजिद खान ने जमकर ठहाके लगा.

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
 
 
			 
                                









