महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 47वें दीक्षांत समारोह में 101 मेधावियों को मेडल दिए जा रहे हैं। इसके अलावा स्नातक, स्नातकोत्तर सहित अन्य कोर्स को मिलाकर 71243 को उपाधियां दी जाएंगी।
पहली बार रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हो रहे समारोह में मुख्य अतिथि केजीएमयू की पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रो. सरोज चूड़ामणि हैं। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कर रही हैं।
कुलपति प्रो. एके त्यागी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में तीन ट्रांसजेंडर को भी उपाधि दी जा रही है। समारोह का सजीव प्रसारण कैंपस के गांधी अध्ययन पीठ और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है।
स्नातक में सर्वोच्च अंक पाने वाली बीए संस्कृत की छात्रा आकांक्षा प्रजापति और स्नातकोत्तर में एमएफए में अक्षत कुमार सिंह को दो-दो स्वर्ण पदक दिए गए। ऐसा पहली बार हुआ जब दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के टॉपर्स को अलग-अलग मेडल मिला।
![]()















