भारत और एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी मेले के तौर पर पहचान रखने वाले इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का आज आगाज हो गया है। 8 से 11 अक्टूबर तक आईएमसी 2025 को नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस इवेंट का उद्घाटन करते हुए लोगों को संबोधित किया।
IMC में इस बार भारत के 6G विजन पर बात होगी। 6G से जुड़ीं रिसर्च में देश किस तरह से अपनी क्षमता दिखा रहा है, यह बताया और दर्शाया जाएगा। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव और सैटेलाइट इंटरनेट पर देश का विजन सामने आ सकता है।
पीएम बोले- ‘तेजी से बदल रही है टेक्नोलॉजी’
पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की युवा पीढ़ी टेक क्रांति में अहम योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि पहले फ्यूचर का मतलब अगला शतक या अगले 10-20 साल होते थे, लेकिन टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से बदल रही है कि अब हम कहते हैं, “द फ्यूचर इज हेयर एंड नाऊ।”
पीएम ने कहा कि इंटरनेट स्पीड बढ़ने से विकास की रफ्तार भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि अब तक 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट से जोड़ा जा चुका है।











