लखनऊ/एबीएन न्यूज। भारतीय रेल की तकनीकी क्षमता और नवाचार को प्रदर्शित करने वाली 16वीं अंतर्राष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी (IREE 2025) का शुभारंभ 15 अक्टूबर 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में हुआ। इस अवसर पर माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस प्रदर्शनी में आरडीएसओ (अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन) की सक्रिय भागीदारी रही। आरडीएसओ के अधिकारियों ने विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों, विक्रेताओं और उद्यमियों से संवाद स्थापित किया, जिन्होंने भारतीय रेल के साथ व्यापारिक सहयोग और निवेश संभावनाओं में गहरी रुचि दिखाई। टीम ने संभावित विक्रेताओं को एकीकृत विक्रेता अनुमोदन मॉड्यूल (UVAM) के बारे में जानकारी दी, जो भारतीय रेलवे ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम (IREPS) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, ताकि पारदर्शिता और “ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस” को बढ़ावा मिल सके।
आरडीएसओ अपने स्टॉल के माध्यम से अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं, तकनीकी नवाचारों और भारतीय रेल के आधुनिकीकरण से जुड़ी उपलब्धियों का प्रदर्शन कर रहा है। यहां प्रदर्शित रोलिंग स्टॉक्स के लघु मॉडल आगंतुकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जो भारतीय रेल की तकनीकी दक्षता और मानकीकरण के निरंतर प्रयासों को दर्शाते हैं।

प्रदर्शनी के दौरान आरडीएसओ का स्टॉल सबसे अधिक चर्चित रहा, जहाँ बड़ी संख्या में आगंतुक, विक्रेता और उद्योग जगत के प्रतिनिधि भारतीय रेल के साथ सहयोग और साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं।
![]()












