सोनभद्र/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में शासन द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी पहल “समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश /2047” अभियान के अंतर्गत सर्किट हाउस चुर्क में एक विशेष मीडिया संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य जनपद स्तर पर विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने और नागरिकों से क्यूआर कोड स्कैन कर सुझाव आमंत्रित करने का रहा।
कार्यक्रम में माननीय विधायक सदर श्री भूपेश चौबे, जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री जागृति अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नंदलाल गुप्ता, तथा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद उपस्थित रहे। संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।
माननीय विधायक श्री भूपेश चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ विकसित भारत 2047 की अवधारणा को मूर्त रूप देने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश /2047” का संकल्प लिया है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे क्यूआर कोड स्कैन कर अपने सुझाव दें, जिससे जनपद के साथ प्रदेश और देश के सर्वांगीण विकास में सहभागिता हो सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने कहा कि विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश अभियान आत्मनिर्भर राज्य की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने बताया कि सरकार ने विकास के लिए 12 प्रमुख सेक्टर चिह्नित किए हैं, जिनमें— पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, अवस्थापना, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, सुशासन, औद्योगिक विकास, कृषि, संतुलित विकास और सांस्कृतिक पुनर्जागरण शामिल हैं।
उन्होंने जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों में सीएसआर फंड के माध्यम से ग्राम विकास की पहल पर बल दिया तथा सलखन फॉसिल पार्क को यूनेस्को सूची में दर्ज कराने को लेकर प्रसन्नता जताई, इसे जनपद की वैश्विक पहचान से जोड़ा।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नंदलाल गुप्ता, सहित जनपद के प्रबुद्धजन और मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सभी ने “विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश 2047” के विजन पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री संत पाल वर्मा, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री जय सिंह, श्री के.एन. उपाध्याय, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, श्री सूर्य प्रकाश सहित अन्य अधिकारी एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
![]()












