विंढमगंज/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। थाना क्षेत्र के धोरपा गांव में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब 22 वर्षीय युवक ने सल्फास खाकर और ब्लेड से गला रेतकर अपनी जान दे दी। घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और घर में कोहराम का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धोरपा निवासी रमाकांत (22) पुत्र जयकुमार ने सुबह लगभग 11 बजे घर में रखा सल्फास खा लिया और उसके बाद ब्लेड से अपने गले पर वार कर लिया। गंभीर अवस्था में उसने अपने जीजा मुरारी यादव को फोन कर बताया कि उसने खुद को नुकसान पहुंचा लिया है।
उस वक्त पिता जयकुमार, जो राजमिस्त्री का कार्य करते हैं, घर पर नहीं थे। सूचना पाकर वे तुरंत घर पहुंचे तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। किसी तरह दरवाजा खुलवाकर देखा तो रमाकांत लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ा था।
परिजनों ने तत्काल उसे निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहां चिकित्साधिकारी डॉ. शाह आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया गया कि जब परिजन एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी रमाकांत की हालत और बिगड़ गई। चिकित्सक डॉ. आलम जब तक पहुंचे, तब तक रमाकांत की सांसें थम चुकी थीं।
मृतक चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। उसकी एक बड़ी विवाहित बहन और दो छोटे भाई-बहन हैं। रमाकांत अविवाहित था और एक निजी कॉलेज में आईटीआई का छात्र था। कुछ समय पहले वह रेनुकूट हिंडालको में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था, लेकिन हाल के दिनों में घर पर ही रह रहा था। घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन ने मेमो के माध्यम से दुद्धी कोतवाली पुलिस को दी है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। समाचार लिखे जाने तक शव सीएचसी परिसर में ही रखा गया था और परिजन विलाप कर रहे थे।
![]()











