आगरा के नुनिहाई क्षेत्र की एक महिला ने लोहामंडी थाने में एक युवक को शोहदा बताते हुए केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि वह फोन कर अश्लील बातें करता है। विरोध पर धमकी देता है। कहता है कि अपने पति को छोड़ दो सोने से तौल दूंगा। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक नया बांस, लोहामंडी का जितेंद्र वर्मा है। वह नंबर ब्लाॅक करने पर नए-नए नंबरों से कॉल कर परेशान करता है।
ये भी पढ़ें – अय्याश प्रोफेसर: पीएचडी की छात्रा का किया यौन शोषण, इसलिए चुप रही वो…फिर जो किया टूट गया सब्र
रिश्ता टूटने पर नहीं लौटाया सामान, धमकी भी दी
शादी तय होने के बाद युवक को युवती के अन्य युवक के साथ संबंध का पता चला। इस पर उसने रिश्ता तोड़ दिया। इस पर लड़की पक्ष ने सामान नहीं लौटाया और परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। रकाबगंज थाने में केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें – आगरा हादसा: पांच की मौत…कोई रोटी कमाने के लिए निकला, कोई घर के बाहर बैठा था; रुला रहा करुण क्रंदन
जान से मारने की दी धमकी
टीला शेख मन्नू काजीपाड़ा निवासी मीना सोनी ने पुलिस आयुक्त को दी तहरीर में बताया कि बेटे निशांत का बालूगंज में रिश्ता तय किया था। सगाई में उन्होंने जेवरात व अन्य सामान दिए थे। बाद में निशांत को पता चला कि युवती के अन्य युवक के साथ संबंध हैं। इससे शादी करने से मना कर दिया। इससे युवती के परिजन नाराज हो गए। पुष्पा, राकेश, रानी, गौरव, करन, सूरज, राजा, पवन और अरुण ने घर आकर गाली-गलौज की और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। युवती के जीजा ने तो फोन कर जान से मारने की धमकी दी है।










