दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। माध्यमिक शिक्षा विभाग, जनपद सोनभद्र के तत्वावधान में आयोजित 43वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज, मधुपुर में उत्साह और जोश के माहौल में हुआ। तीन दिवसीय इस खेल महोत्सव के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज के प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश सिंह, विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रामबाबू और जिला पंचायत सदस्य उषा देवी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की आरती यादव ने 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ और लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप हासिल की। वहीं सुमन पटेल ने 800 मीटर, 1500 मीटर और 3000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत चैंपियन बनीं।
बालक वर्ग में आकाश सिंह ने 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पाकर व्यक्तिगत चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
संपूर्ण प्रतियोगिता में मुख्यांचल टीम ने बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 44 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता, जबकि पूर्वांचल टीम दूसरे स्थान पर रही।
मुख्य अतिथि अजीत रावत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा — “खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि जीवन में अनुशासन, संयम और आत्मविश्वास का प्रतीक है। जो खिलाड़ी मैदान में मेहनत करते हैं, वही समाज और देश का नाम रोशन करते हैं।”
जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने कहा — “इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं। विद्यालयों में खेलकूद की संस्कृति को बढ़ावा देना शिक्षा विभाग का मुख्य उद्देश्य है।”
आयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा राय ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और शिक्षकों का आभार जताते हुए कहा — “सभी के सहयोग से यह तीन दिवसीय आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। खिलाड़ियों का जोश और शिक्षकों की प्रतिबद्धता इस प्रतियोगिता की सफलता की पहचान है।”

जनपदीय क्रीड़ा सचिव सुनील कुमार राव ने आयोजन की सफलता पर सभी को बधाई दी और कहा — “यह प्रतियोगिता जनपद की खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का मंच साबित हुई है। उम्मीद है कि ये खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सोनभद्र का नाम रोशन करेंगे।”

कार्यक्रम की सफलता में व्यायाम शिक्षक डॉ. अनिल कुमार का योगदान सराहनीय रहा। उन्होंने प्रतियोगिता संचालन, मैदान व्यवस्था और समापन समारोह के समन्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सहयोग में जगदंबा प्रसाद, रोहित, अनुराग, लाल मुहम्मद, राकेश कुमार कन्नौजिया, मनोज कुमार, श्वेता द्विवेदी, धनंजय वर्मा, अंबर गोंड, आदि की सक्रिय भागीदारी रही।
अभिलेख विभाग में मनोज कुमार, अंबिका सिंह, अमित सिंह और अजय कुमार का योगदान उल्लेखनीय रहा।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक अनिल सिंह और अमर सिंह (प्रधानाचार्य, राजकीय हाई स्कूल बेल्हथी) ने किया। इस अवसर पर दिवाकर सिंह, मुस्तकीन, विनोद पांडेय सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
![]()











