श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं. मगर उनकी फिल्में और उनके गाने हमेशा हमेशा के लिए फैंस के दिल दिमाग में बस चुके हैं. आए दिन फैंस उनके वीडियो भी रीक्रिएट करते हैं. कुछ तो हमेशा ही श्रीदेवी के लुक में ही वीडियो बनाते हैं और उन्हें ट्रिब्यूट देते हैं. इंस्टाग्राम पर एक महिला हैं जो आए दिन श्रीदेवी के गानों पर वीडियो बनाती हैं. वह बिल्कुल चांदनी जैसी आंखों को मटकाती हैं तो बिल्कुल वैसी ही अदाएं दिखाती हैं. इस यूजर को लोग खूब पसंद करते हैं.
![]()












