Last Updated:
Ajay Devgn Film Akshaye Khanna Suspense Thriller: 23 साल पहले आई यह फिल्म आज भी सस्पेंस थ्रिलर की मिसाल मानी जाती है. कहानी ऐसी कि हर मोड़ पर दिमाग चकरा जाए. आज ही के दिन आई इस फिल्म के साथ बॉीवुड को एक नया एक्शन हीरो मिला, जानते हैं नाम…
नई दिल्ली. एक फिल्म जिसने ‘सस्पेंस’ की परिभाषा बदल दी. एक कहानी जिसने दर्शकों के दिमाग से खेलने का एक नया तरीका सिखाया. एक हीरो, जो विलेन बना और लोगों के दिलों को जीत लिया. इस फिल्म ने अपने आखिरी ‘मोड़’ पर पूरी ऑडियंस को 440 वॉट का झटका दे दिया था. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ‘दिमागी भूचाल’ थी, जिसने सिखाया कि एक आम आदमी की चालाकी किसी भी ताकतवर दुश्मन को धूल चटा सकती है. आज भी जब इस फिल्म का नाम आता है, तो दिल की धड़कनें थोड़ी तेज हो जाती हैं… क्योंकि यह क्लासिक हर बार एक नया झटका देने में कामयाब रहती है.

ये फिल्म है ‘दीवानगी’. यह एक साइको थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन ने निगेटिव रोल प्ले किया था. फिल्म में अजय का सनकी कैरेक्टर लोगों को बेहद पसंद आया था.

फिल्म 25 अक्टूबर साल 2002 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन अनीस बज्मी और निर्माण नितिन मनमोहन ने किया था. फिल्म अपने समय में 11वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी थी.

फिल्म में अजय देवगन ने तरंग भारद्वाज नामक खलनायक का किरदार निभाया था, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस किरदार के लिए अभिनेता को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार मिला था. फिल्म में अजय देवगन के साथ अक्षय खन्ना और उर्मिला मातोंडकर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दीवानगी’ की कहानी एक सस्पेंस से भरे ड्रामे पर आधारित है.वहीं, अक्षय खन्ना ने राज गोयल नाम के एक मशहूर क्रिमिनल लॉयर की भूमिका निभाई थी, जो कभी केस नहीं हारता.

फिल्म में अश्विन मेहता (विजयेंद्र घाटगे) के जरिए मशहूर सिंगर सरगम (उर्मिला मातोंडकर) से मिलता है. अगले ही दिन अश्विन की उनके घर में बेरहमी से हत्या हो जाती है. हत्यारे के रूप में सरगम के बचपन के दोस्त और संगीत गुरु तरंग (अजय देवगन) को अपराधी के तौर पर पकड़ा जाता है. तरंग अपनी बेगुनाही का दावा करता है और उस पर भरोसा करने वाली सरगम राज से ये केस लड़ने के लिए कह

राज, तरंग से मिलने के बाद उसका बचाव करने को तैयार हो जाता है, कहानी का आगे का मोड़ दर्शकों को हैरान कर देने वाला है. फिल्म का संगीत इस्माइल दरबार ने दिया, जबकि गीत सलीम बिजनोरी और नुसरत बद्र ने लिखे. ‘दीवानगी’ आज भी अपने सस्पेंस, शानदार अभिनय और संगीत के लिए जानी जाती है.

साल 2002 में रिलीज हुई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दीवानगी’ ने अपनी रिलीज के 23 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर निर्देशक अनीस बाज्मी ने फिल्म को अपने दिल के करीब बताया. निर्देशक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘फिल्म ‘दीवानगी’ के 23 पूरे. यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब रहेगी. इसने अपने समय में सस्पेंस थ्रिलर को नए अंदाज में पेश किया था. इस खूबसूरत सफर के लिए मैं आभारी हूं.’
![]()










