प्रेमानंद महाराज से मिले पारस छाबड़ा, राधा नाम लेकर काम करने पर जताई आपत्ति, बोले-सब खत्म हो जाएगा’
बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा हाल ही में प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे. उन्होंने प्रेमानंद महाराज से अपने दिल का सवाल किया, जिसके बाद प्रेमानंद महाराज ने उन्हें समझाया और राधा रानी का नाम लेकर अगर वो काम किया तो सब खत्म हो जाएगा. पारस छाबड़ा ने प्रेमानंद महाराज से कहा, ‘मुझे राधा रानी से प्रेम है. इसलिए मैं सुखद अनुभव सबके साथ साझा कर देता हूं’. प्रेमानंद महाराज ने कहा. ‘ऐसा नहीं करना चाहिए. सब ये नहीं कर पाएंगे और आप खाली हो जाएंगे, सब खत्म हो जाएगा’. पारस कहते हैं कि मेरा एक शो है यूट्यूब पर जिस पर मैं बोलता हूं. जहां मैं राधा रानी की बात करता हूं. प्रेमानंद महाराज ने कहा- ‘उनकी बात करना अलग है. लेकिन ये बात कहना कि मुझे ऐसा अनुभव हो रहा है. मुझे ऐसा फील हो रहा है. इससे या तो आप पाखंड में आ जाएंगे. या तो आपका अनुभव खत्म हो जाएगा. क्योंकि सत्य सिद्धांत है. हम अपने अनुभव को दूसरों के साथ ऐसे शेयर कर सकते हैं कि मुझे संत ने ऐसा कहा है कि ऐसा कर लें. लेकिन मुझे ऐसा अनुभव होता है. वो नहीं कहना है’.
![]()










