Last Updated:
सतीश शाह के निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं. उनका 74 की उम्र में किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया. वह लंबे समय से किडनी संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. सतीश के निधन के बाद उनकी फैमिली में सिर्फ उनकी पत्नी मधु शाह बची हैं.
सतीश शाह के निधन से उनकी पत्नी मधु शाह बुरी तरह टूट गई हैं. उनकी कोई संतान नहीं है. सतीश के जाने से उनकी पत्नी मधु अकेली पड़ गई हैं. सतीश, मधु से बहुत प्यार करते थे. क्या आप जानते हैं, सतीश ने मधु को शादी के लिए 3 बार प्रपोज किया था, जिसमें से दो बार उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था.

सतीश शाह ने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से पढ़ाई के बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया यानी एफटीआई से एक्टिंग की पढ़ाई की. साल 1970 में उन्होंने भगवान परशुराम से बॉलीवुड की में कदम रखा. हालांकि, इसके बाद उन्हें लंबा स्ट्रगल करना पड़ा.

स्ट्रगल के बीच ही सतीश शाह की मुलाकात मधु शाह से हुई. दोनों सिप्टा फिल्म फेस्टिवल में मिले. सतीश, मधु को देखते ही दिल दे बैठे और एक तरफा प्यार में पड़ गए. उन्होंने तुरंत ही मधु को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. लेकिन मधु ने उनके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया.

सतीश शाह थोड़े अपसेट हुए, लेकिन हार नहीं मानी. उन्होंने एक बार फिर मधु को शादी के लिए प्रपोज किया. मधु ने इस बार भी सतीश के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया. सतीश फिर से हताश हुए, लेकिन हिम्मत नहीं

सतीश शाह ने जब मधु को तीसरी बार प्रपोज किया, तो उन्होंने सहमति जताई. लेकिन एक शर्त रखी उन्हें पहले उनके पेरेंट्स बात करके परमिशन लेनी होगी. सतीश सच्चे आशिक थे. बिना हिचके मधु के पेरेंट्स से मिलने पहुंच गए.

मधु के पेरेंट्स भी जिद्दी निकले, तो सतीश शाह फंस गए. सतीश ने यहां भी हिम्मत नहीं हारी और बड़ी मुश्किल से उनके पेरेंट्स को मनाया, तो शादी की परमिशन मिल गई. इस परमिशन के बाद एक ही महीने में दोनों सगाई भी कर ली.

मधु और सतीश शाह ने सगाई के 8 महीने बाद साल 1972 में शादी कर ली. तबसे दोनों साथ में ही रहे. साल 2020 में जब सतीश को कोविड हुआ था, उस वक्त भी उनकी पत्नी मधु ने उनका साथ दिया. दोनों लगभग 50 साल से साथ रहे.

सतीश शाह के जाने से न सिर्फ उनकी पत्नी बल्कि उनके करीबी दोस्त भी सदमे में हैं. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. मधुर भंडारकर, करण जौहर और फरहा खान समेत कई कलाकारों और फिल्ममेकर ने सतीश के निधन पर दुख जताया.
![]()











