Last Updated:
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे बसीर अली अक्सर अपने अफेयर अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार के सीजन में वह घर के अंदर ही 2 लड़कियों से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर चुके हैं. आइए जानते हैं उनका डेटिंग इतिहास.
नई दिल्ली. बिग बॉस के 19वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे बसीर और नेहल के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिले रही है. इससे पहले वह नेहल की दोस्त रहीं फरहाना भट्ट पर भी डोरे डालते हुए नजर आए थे. इससे पहले भी बसीर का 2 बार ब्रेकअप हो चुका है.
फरहाना से भी बढ़ी थी नजदीकियां
2 बार हो चुका ब्रेकअप
बिग बॉस में एंट्री से पहले एक इंटरव्यू में बसीर ने कहा था कि मैं रिलेशनशिप के लिए हमेशा ओपन हूं. 5वीं क्लास में ही मेरी पहली गर्लफ्रेंड बन गई थी. देखा जाए तो बिग बॉस से पहले स्प्लिट्सविला में भी नैना सिंह संग उनका नाम जुड़ा था. लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया.इसके अलावा बसीर ने निकिता भामिदिपति संग भी नजदीकियां बढ़ाई थी. लेकिन बाद में ये जोड़ी भी टूट गई थी. निकिता ने तो ये तक कह दिया था कि उनका ये रिलेशनशिप अब्यूजिव बताया था.
बता दें कि इन दिनों वह नेहल के साथ रिलेशन में नजर आ रहे हैं. घर के सारे लोगों का मानना है कि वह ये सब गेम के लिए कर रहे हैं. लेकिन नेहल और बसीर का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें इस रिश्ते की सफाई किसी को देनी चाहिए.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
![]()











