Last Updated:
Mouni Roy Restaurant: मौनी रॉय को एक्टिंग के अलावा खाने-पीने और घूमने-फिरने का शौक है. उन्होंने अपना एक रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम ‘बदमाश’ है. एक्ट्रेस ने रेस्तरां के मेन्यू का खुलासा किया है. यहां भेल 400 रुपये की है और रोटी की कीमत 100 रुपये है. कांदा भजिया की कीमत 355 रुपये है और झींगा से जुड़े डिशीज लगभग 795 रुपये में मिलते हैं.
नई दिल्ली: मौनी रॉय के रेस्टोरेंट ‘बदमाश’ भारतीय खानपान के साथ असली बॉलीवुड माहौल देता है. रेस्तरां के बार से लेकर दीवारों, छतों और यहां तक कि लाइट्स को भी हरे-भरे पौधे और पत्तियां से सजाया गया है, जो ‘बदमाश’ को आकर्षक बनाता है. (फोटो साभार: Instagram@imouniroy)

‘स्क्रीन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, मौनी रॉय के रेस्तरां की कुछ सबसे मशहूर व्यंजनों की कीमतें सामने आई हैं. मेन्यू में ज्यादातर आइटम्स की कीमत 300 रुपये से 800 रुपये के बीच है. (फोटो साभार: Instagram@imouniroy)

मौनी रॉय के रेस्तरां में शाही टुकड़ा और गुलाब जामुन की कीमत 410 रुपये है. रेस्टोरेंट में एवोकाडो भेल भी मिलती है, जिसकी कीमत 395 रुपये है. मौनी रॉय ने इंडियनरिटेलर.कॉम को बताया, ‘मुझे एवोकाडो और झालमुरी बहुत पसंद है, इसलिए हमने एवोकाडो भेल बनाई.’ (फोटो साभार: Instagram@imouniroy)

मौनी के ‘बदमाश’ रेस्तरां में मसाला पीनट, मसाला पापड़, क्रिस्पी कॉर्न और सेव पुरी की कीमत 295 रुपये है. कांदा भजिया की कीमत 355 रुपये है और झींगा की डिशीज लगभग 795 रुपये में मिलते हैं. ब्रेड्स में तंदूरी रोटी 105 रुपये, नान 115 रुपये और अमृतसरी कुलचा 145 रुपये में मिलते हैं. (फोटो साभार: Instagram@imouniroy)

मौनी ने रेस्टोरेंट खोलने की वजह बताते हुए कहा, ‘मुझे भारतीय खाना बहुत पसंद है. जब भी मैं काम के लिए यात्रा करती हूं, मैं हर जगह भारतीय रेस्टोरेंट ढूंढती हूं. यह मेरे साथ जुड़ा हुआ है. मुझे सच में लगता है कि हमारे पास अच्छे भारतीय रेस्टोरेंट्स की कमी है, खासकर बेंगलुरु और मुंबई में, इसलिए ‘बदमाश’ जैसा कुछ होना एक शानदार मौका था.’ (फोटो साभार: Instagram@imouniroy)

मौनी रॉय ने आगे कहा, ‘जब भी मैं कहीं जाती थी, मैं हमेशा एक कैफे में अपनी किताब, कॉफी और क्रोइसेंट के साथ बैठती थी. उस रिवाज ने मुझे अपना कैफे खोलने की कल्पना दी. तब यह संभव नहीं हो पाया, लेकिन मेरे पति और उनके सबसे अच्छे दोस्तों के कारण मुझे रेस्टोरेंट खोलने का मौका मिला. मैंने इसे तुरंत स्वीकार कर लियाय.’ (फोटो साभार: Instagram@imouniroy)

मौनी रॉय ने 2023 में अपने नए वेंचर के बारे में कहा ता, ‘मैं ‘बदमाश’ खोलने के लिए बहुत रोमांचित हूं, जो भारतीय पकवानों के प्रति मेरे प्यार को बयां करता है. ‘बदमाश’ का मेन्यू एक अद्भुत एहसास होगा. मैं सभी को इसे आजमाने का न्योता देने का और इंतजार नहीं कर सकती. ‘मौनीलिशियस’ कॉकटेल भी एक आजमाने वाली चीज है, जो स्वादों का एक परफेक्ट मेल है, जिसमें करी पत्तों का हल्का स्वाद आपको चौंका देगा.’ (फोटो साभार: Instagram@imouniroy)

फिल्मों की बात करें, तो मौनी को आखिरी बार ‘सलाकार’ में देखा गया था. इससे पहले, वह अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा’ (2022) में भी नजर आई थीं. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ उन्होंने विलेन जुनून का किरदार निभाया था. (फोटो साभार: Instagram@imouniroy)
![]()










