दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मल्देवा गांव में बीती रात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे शादी के गहने चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित शिव प्रसाद, जो बिजली विभाग से सेवानिवृत्त हैं, का मकान उस समय बंद था। उनकी पत्नी छठ पर्व मनाने के लिए अपने मायके — दुद्धी नगर के वार्ड नंबर 4, सुरेश प्रसाद के घर आई हुई थीं। बीती रात लगभग 11 बजे वे अपनी बेटी को मुरी एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना कराने रेलवे स्टेशन गई थीं और थोड़ी देर बाद वापस मायके लौट आईं।
रविवार दोपहर करीब 12 बजे जब वे अपने घर मल्देवा पहुंचीं, तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाने पर अलमारी का लॉक भी टूटा मिला और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जब उन्होंने गहनों की जांच की, तो सारे जेवरात गायब पाए गए। यह दृश्य देखकर वह सन्न रह गईं।

घटना की सूचना तत्काल मकान मालिक शिव प्रसाद ने दुद्धी कोतवाली को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और बहुत जल्द चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है।
![]()











