Last Updated:
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है. सितारों की फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कई खट्टी-मीठी यादें हैं. आयुष्मान ने जहां अपने अनुभव को अच्छा बताया, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खराब. दरअसल, फिल्म के सेट पर एक ऐसी घटना हो गई थी, जिसके बाद आयुष्मान खुराना ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से माफी मांगी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘थामा’ रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इसने पूरी दुनिया में अब तक 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म में नवाजुद्दीन विलेन का किरदार निभा रहे हैं. आयुष्मान और नवाजुद्दीन ने फिल्म की सक्सेस पर आईएएनएस से बात की. इस दौरान नवाजुद्दीन ने ‘थामा’ की शूटिंग का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे एक बार आयुष्मान को उनसे माफी मांगनी पड़ गई थी.
आयुष्मान ने नवाजुद्दीन को भर-भरकर भेजे फूल
नवाजुद्दीन ने इसके बाद हंसते हुए कहा, ‘मेरा अनुभव बहुत बुरा था! सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने मुझे एक बार मुक्का मारा था और मेरा नकली दांत तोड़ दिया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए कई बार माफी मांगी. यहां तक कि उन्होंने मेरे घर फूल भी भेजे. शायद इतने फूल आयुष्मान ने अपनी पत्नी को नहीं भेजे होंगे.’ इसके बाद, आयुष्मान ने कहा, ‘हां, यह सच है. मैंने हजार बार माफी मांगी.’ ‘थामा’ ने पहले ही दिन 25 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई की थी.
21 अक्टूबर को रिलीज हुई थी ‘थामा’
‘थामा’ में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की जोड़ी है. इसे आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है और उनकी हॉरर यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. इससे पहले मैडॉक फिल्म्स ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’, और ‘मुंज्या’ का निर्माण कर चुकी है. ‘थामा’ 21 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वरुण धवन का कैमियो भी है. इसमें वह अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ के रोल में दिखाई दिए हैं.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










