Last Updated:
Urvashi Rautela: नैनीताल पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला उस वक्त ब्लश करने लगीं जब बातचीत के दौरान उनके मुंह से “पंत” शब्द निकला. पंतनगर एयरपोर्ट की बात करते हुए उर्वशी कुछ सेकंड के लिए मुस्कुराकर चुप हो गईं और ये मजेदार पल कैमरे में कैद हो गया. फैंस ने तुरंत इसका कनेक्शन ऋषभ पंत से जोड़ दिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
नैनीताल: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Nainital) इन दिनों अपने होम स्टेट उत्तराखंड में छुट्टियां मना रही हैं. नैनीताल में मीडिया से बातचीत के दौरान एक ऐसा मजेदार पल आया, जब उनके मुंह से ‘ऋषभ पंत’ शब्द निकला और वो अचानक ब्लश (मुस्कुराने) करने लगी.
उर्वशी ने कहा कि अब उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो गई है, जिससे यहां आना आसान हो गया है. उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार के साथ पंतनगर एयरपोर्ट पर लैंड हुईं और फिर नैनीताल पहुंचीं. उर्वशी ने कहा, ‘अब फिल्म यूनिट्स के लिए यहां शूटिंग करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. नैनीताल एक खूबसूरत जगह है और मैं चाहूंगी कि भविष्य में मेरी किसी फिल्म की शूटिंग यहीं हो.’
ऋषभ पंत का नाम आते ही फिर हुई चर्चा
दरअसल, क्रिकेटर ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला का नाम पहले भी कई बार एक-दूसरे से जोड़ा जा चुका है. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कुछ पुराने इंटरव्यू और पोस्ट के चलते खूब चर्चाएं हुई थीं. हालांकि, दोनों सितारों ने साफ कहा था कि उनके बीच कोई रिश्ता नहीं है. फिर भी, जब भी उर्वशी ‘पंत’ नाम लेती हैं, फैंस तुरंत उसी पुराने कनेक्शन को याद कर लेते हैं.
इस बार भी वही हुआ- उर्वशी का ये ब्लश वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नैनीताल की इस ट्रिप के दौरान उन्होंने कहा कि वे जल्द ही उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कुछ खास प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली हैं.
मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड…और पढ़ें
मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड… और पढ़ें
![]()










