छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से 11 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों की राह आसान होगी। एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, छठ पर्व पर भीड़ प्रबंधन के अंतर्गत यात्रियों की सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
ये ट्रेनें आज से चलेंगी
09112 गोरखपुर-वड़ोदरा पूजा स्पेशल गोरखपुर से सुबह 5 बजे।
05741 गोमतीनगर-न्यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल गोमतीनगर से सुबह 09:40 बजे।
04607 छपरा-अमृतसर पूजा स्पेशल छपरा से दोपहर 12:00 बजे।
03048 गोरखपुर-हावड़ा पूजा स्पेशल गोरखपुर से दोपहर 1:00 बजे।
09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस पूजा स्पेशल बढ़नी से दोपहर 1:30 बजे।
01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) पूजा स्पेशल गोरखपुर से दोपहर 2:30 बजे।
05132 बहराइच-गोरखपुर पूजा स्पेशल बहराइच से दोपहर 2:30 बजे।
03678 गोरखपुर-धनबाद पूजा स्पेशल गोरखपुर से अपराह्न 3:30 बजे।
01416 गोरखपुर-पुणे पूजा स्पेशल गोरखपुर से शाम 5:30 बजे।
05305 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल छपरा से रात 10:00 बजे।
![]()










