Last Updated:
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनके करियर की शुरुआत काफी शानदार रही, लेकिन समय के साथ उनका करियर ढलता चला गया. उन्हीं में से एक नाम है अमृता अरोड़ा का. अमृता करीना कपूर की बेस्ट फ्रेंड और मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन हैं. अमृता ने अपने करियर की शुरुआत बड़े सपनों के साथ की थी. खूबसूरती, ग्लैमर और एक्टिंग स्किल्स के बावजूद वे फिल्मों में लंबी पारी नहीं खेल सकीं.
नई दिल्ली. अमृता अरोड़ा ने साल 2002 में फिल्म ‘कितने दूर कितने पास’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ फिरदौस अहमद थे. फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था और उम्मीद थी कि ये फिल्म उन्हें रातों-रात स्टार बना देगी. लेकिन फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. लेकिन एक्ट्रेस की खूबसूरती और स्क्रीन प्रेजेंस की खूब तारीफ हुई.
करीना संग 2 फिल्मों में किया काम
करीना कपूर खान की बेस्टफ्रेंड अमृता अरोड़ा ने करीना के साथ भी दो फिल्मों में काम किया है. पहली साल 2008 में आई फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न्स’ और दूसरी ‘कम्बख्त इश्क’ जो कि साल 2009 में आई थी. दोनों की जोड़ी हमेशा सुर्खियों में रहती है. पार्टी हो या इवेंट या ट्रिप दोनों हर जगह साथ ही नजर आती थीं. अच्छे बुरे हर तरह के वक्त में दोनों एक दूसरे के साथ खड़ी रहती थीं. उनकी बॉन्डिंग इतनी मजबूत है कि सोशल मीडिया पर भी दोनों की मस्तीभरी तस्वीरें और चुलबुले कैप्शन खूब वायरल होते हैं.

हर जगह साथ नजर आती हैं ये फ्रेंड्स
यू शुरू हुई थी दोस्ती
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि अमृता अरोड़ा और करीना कपूर की दोस्ती आज की नहीं है. दोनों सालों से साथ में हैं. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. फिर हम बहनें, मैं और करिश्मा कपूर भी इस ग्रुप में शामिल हो गए और आज हम चारों के बीच ही काफी अच्छी दोस्ती है.
बता दें कि अब दस साल से अमृता अरोड़ा एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. साल 2015 के बाद वह किसी फिल्म या शो में नजर नहीं आईं.एक्टिंग की दुनिया को वह भले ही अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन रेड कार्पेट और फिल्मी पार्टियों में वह अब भी अपना जलवा बिखेरती नजर आती हैं. कभी उभरता सितारा मानी जाने वाली अमृता अरोड़ा का करियर यह साबित करता है कि ग्लैमर और टैलेंट के बावजूद, फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहना आसान नहीं होता.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
![]()










