बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कोहरौलिया गांव के पास रिहंद डैम में नहाने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। रविवार देर शाम हुई इस दर्दनाक घटना के बाद सोमवार सुबह गोताखोरों की टीम ने शव बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, संत राम (55 वर्ष), पुत्र स्व. विश्वनाथ, निवासी ग्राम कोहरौलिया, रविवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे अपने साथियों के साथ रिहंद डैम में नहाने गए थे। इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। साथियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।
घटना की सूचना मिलते ही बीना पुलिस मौके पर पहुंची और सोमवार सुबह गोताखोरों की मदद से लगभग 200 मीटर अंदर से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजा।
पुत्र वीरेंद्र भारती और ग्रामीण बृजेश भारती ने बताया कि सुबह पानी की सतह पर शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आकस्मिक डूबने की घटना माना है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
![]()












