बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सिंगरौली स्थित कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का शुभारंभ हुआ। यह सप्ताह 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक मनाया जा रहा है। इस वर्ष का थीम है — “सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी”।
कार्यक्रम का आरंभ एनसीएल मुख्यालय में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करते हुए सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के साथ हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह में निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार ने कर्मियों को जीवन के हर क्षेत्र में ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों का पालन करने तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष हेतु शपथ दिलाई।
अपने संबोधन में श्री कुमार ने कहा कि आज के डिजिटल युग में निवारक सतर्कता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने थीम की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए कहा कि सतर्कता केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी–परियोजना एवं योजना) श्री आशुतोष द्विवेदी, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय कुमार जयसवाल, विभागाध्यक्षगण और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री जयसवाल ने अपने उद्बोधन में सरदार पटेल के आदर्शों को याद करते हुए सतर्कता जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “राष्ट्रहित सर्वोपरि है, और सतर्कता की संस्कृति को हर स्तर पर अपनाना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है।” साथ ही, उन्होंने बेहतर कार्यसंस्कृति के निर्माण हेतु सभी से रचनात्मक सुझाव आमंत्रित किए। एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया है। सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, संगोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता और संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे।
![]()












