Last Updated:
ऋषि कपूर, श्रीदेवी और विनोद खन्ना की ब्लॉकबस्टर फिल्म चांदनी की बात कर रहे हैं. जिसमें 10 गाने थे और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एल्बम बन गई थी. उस दौर में इसकी 10 मिलियन प्रतियां बिकी थी. जिसने मेकर्स को मालामाल कर दिया था. यश चोपड़ा ने इस फिल्म से निर्देशन जगत में सफल वापसी भी की थी.
म्यूजिकल रोमांटिक फिल्मों का दौर लाने का श्रेय यश चोपड़ा को जाता है. जिन्होंने एक्शन के दौर में रोमांटिक फिल्में बनाने का जोखिम उठाया. उनका ये एक्सपेरिमेंट सफल भी रहा. हम बात कर रहे हैं 1989 की ‘चांदनी’ की. जिसमें ऋषि कपूर, श्रीदेवी और विनोद खन्ना लीड रोल में थे. पहली बार विनोद खन्ना और श्रीदेवी ने साथ में काम किया था. तो ऋषि कपूर ने आगे चलकर अमर अकबर एंथनी में विनोद खन्ना के साथ दोबारा स्क्रीन शेयर की थी. दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई. बात करें ‘चांदनी’ की तो इसे यश चोपड़ा ने अपनी पुरानी दो फिल्मों का कर्ज उतारने के लिए बनाया था. जिसके गाने इतने सुपरहिट हुए कि उस समय इसकी सबसे ज्यादा एलब्म की कॉपी बिकी. ये 80 के दशक में सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम भी बन गया था.
1. मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां
2. महबूबा
3. मैं ससुराल नहीं जाऊंगी
4. मितवा
5. आ मेरी जान
6. डांस म्यूजिक (Instrumental)
7. चांदनी ओ मेरी चांदनी
8. लगी आज सावन की
9. तू मुझे सुना
10. पर्वत से काली
यश चोपड़ा ने कर्ज उतारने के लिए बनाई चांदनी
यश चोपड़ा की चांदनी फिल्म से पहले विजय और फासले नाम की दो सुपर फ्लॉप फिल्में आ चुकी थी. उनके सिर दो बड़ी फिल्मों के डूबने का कर्ज भी चढ़ चुका था. ऐसे में उन्होंने कर्ज चुकाने के लिए चांदनी बनाई थी. वह फासले और विजय की असफलता से दुखी भी थे. ऐसे में उन्होंने लीक से हटकर कुछ बनाने का तैय किया. ऐसे में उन्होंने एक रोमांटिक फिल्म बनाने का फैसला किया, और तब चांदनी का जन्म हुआ. 1989 की चांदनी एक क्लासिक फिल्म थी जिससे यश चोपड़ा के निर्देशन करियर की एक सफल वापसी साबित हुई.
चांदनी ने रोमांटिक दौर लौटा दिया
चांदनी फिल्म को इसलिए भी याद किया जाता है क्योंकि इसके बाद इंडस्ट्री में एक बार फिर रोमांटिक म्यूजिकल फिल्मों का दौर वापस शुरू हो गया. आगे चलकर इस तरह की कई सफल फिल्में भी बनी.
पर्वत से काली घटा टकराई
चांदनी ओ मेरी चांदनी
मितवा
मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां
मैं ससुराल नहीं जाऊंगी
जूही चावला का कैमियो
चांदनी फिल्म में श्रीदेवी, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना लीड रोल में थे तो जूही चावला ने उस दौर में करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने चांदनी में कैमियो किया था. आगे चलकर यश चोपड़ा के साथ जूही ने डर फिल्म में काम किया जोकि उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
![]()










