Last Updated:
जुबीन गर्ग की अस्थियां ब्रह्मपुत्र नदी में विसर्जित की गईं, उनकी आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ 31 अक्टूबर को रिलीज होगी. फैंस और परिवार ने भावुक विदाई दी.
दिवंगत गायक जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने बुधवार को उनकी अस्थियां ब्रह्मपुत्र नदी में विसर्जित कीं. उनके साथ गर्ग की बहन पाल्मी बोरठाकुर सहित परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. जुबीन गर्ग ने एक बार कहा था, “जब मैं चला जाऊं, तो मुझे ब्रह्मपुत्र में विसर्जित कर देना.” उनकी इसी इच्छा का सम्मान करते हुए दिवंगत गायक की अस्थियों को ब्रह्मपुत्र नदी में विसर्जित किया गया.
जुबीन गर्ग का निधन
जुबीन का निधन 19 सितंबर, 2025 को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान एक दुर्घटना में हुआ था. उनकी मृत्यु का कारण पानी में दम घुटना बताया जा रहा है. हालांकि, सीबीआई और असम की सीआईडी जुबीन गर्ग की मृत्यु की जांच कर रही हैं.
इसी बीच जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. यह वही फिल्म है जिसकी रिकॉर्डिंग वह अपने अंतिम दिनों में कर रहे थे. हालांकि जुबीन गर्ग अब इस फिल्म को साकार होते देखने के लिए यहां नहीं हैं, लेकिन दुनिया भर में उनके प्रशंसकों ने यह सुनिश्चित करने का बीड़ा उठाया है कि उनका सपना बड़े पर्दे तक पहुंचे.
गांव गांव में पोस्टर
उनके फैंस इस फिल्म का खूब प्रचार कर रहे हैं. दूरदराज के गांवों से लेकर शहरों तक, दीवारें, बाजार और वाहन ‘रोई रोई बिनाले’ के पोस्टरों से भरे हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर इस फिल्म की बातें हो रही हैं. जोरहाट में एक वालंटियर ने कहा, “हम यह सिर्फ फैंस के तौर पर नहीं बल्कि जुबीन दा के दृष्टिकोण को जीवित रखने वाले असम के लोगों के तौर पर कर रहे हैं.”
कब रिलीज होगी
कई सिनेमा हॉल के मालिक भी उस कलाकार को श्रद्धांजलि देने के लिए आगे आए हैं, जिन्होंने पिछले दो दशकों में असमिया सिनेमा को पुनर्जीवित करने में अहम भूमिका निभाई. कई थिएटर कथित तौर पर फिल्म के प्रीमियर के आसपास विशेष स्क्रीनिंग और उनकी याद में कार्यक्रम की योजना बना रहे हैं. यह फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
![]()










