सिंगरौली/एबीएन न्यूज़। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा बुधवार को स्कूली विद्यार्थियों के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित व जिम्मेदार उपयोग को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए अपने लेखों के माध्यम से साइबर सुरक्षा के महत्व पर सार्थक विचार और ज्ञान प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने बताया कि डिजिटल युग में सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार, पासवर्ड प्रबंधन और डेटा गोपनीयता जैसी बातें प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी हैं।
एनसीएल द्वारा मनाए जा रहे साइबर सुरक्षा माह के अंतर्गत इस तरह की प्रतियोगिताओं और जागरूकता गतिविधियों की श्रृंखला जारी है। इनका उद्देश्य कर्मचारियों, छात्रों और समाज के विभिन्न वर्गों में “#CyberJagritBharat” के संदेश को व्यापक रूप से फैलाना है।
इससे पूर्व एनसीएल ने अपने कर्मचारियों के लिए साइबर क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया था, जिसमें प्रतिभागियों को ऑनलाइन सुरक्षा से जुड़ी जानकारी और सर्वोत्तम व्यवहारों से अवगत कराया गया।
 
 
			 
                                










