सिंगरौली/एबीएन न्यूज़। एनसीएल (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) मुख्यालय में मंगलवार को ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह–2025’ का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एनसीएल के सीएमडी श्री बी. साईराम ने कहा कि “सतर्कता एक सतत प्रक्रिया है, जिसे जीवन और कार्य दोनों में अपनाना चाहिए।”
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कोल इंडिया के 50 वर्ष पूर्ण होना गर्व का विषय है, और यह सुखद संयोग है कि कंपनी का स्थापना दिवस सतर्कता सप्ताह के दौरान आता है। श्री साईराम ने सरदार वल्लभभाई पटेल को “सत्यनिष्ठा और सतर्कता का प्रतीक” बताते हुए कहा कि उनके आदर्श आज भी प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कर्मचारियों से ईमानदारी, पारदर्शिता और तकनीकी दक्षता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार ने इस वर्ष की थीम “सतर्कता — हमारी साझा जिम्मेदारी” के आलोक में कहा कि सतर्कता केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामूहिक प्रयास है, जो संस्थान की विश्वसनीयता को मजबूत करता है। वहीं निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि नियमों की समझ और पालन से ही सतर्क कार्यसंस्कृति विकसित होती है।
मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय कुमार जयसवाल ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से सतर्कता संबंधी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी को अपने दायित्वों में सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए, जिससे कंपनी की ब्रांड इमेज और मजबूत हो सके।
उद्घाटन समारोह में एनसीएल परिवार ने भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की और माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय सतर्कता आयोग से प्राप्त संदेशों का वाचन किया गया।

एनसीएल में 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यालय में प्रशिक्षण सत्र, निबंध लेखन प्रतियोगिता और सतर्कता दौड़ का आयोजन किया गया। दूधीचुआ परियोजना में ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामीणों को सतर्कता का संदेश दिया गया, जबकि खड़िया और जयंत परियोजनाओं में विद्यार्थियों ने निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर ईमानदारी और पारदर्शिता का संदेश प्रसारित किया।
 
 
			 
                                











