Last Updated:
Bigg Boss 19 Written Update Day 66: बिग बॉस 19 के 66वें दिन घर में खूब हंगामा देखने को मिला. अश्नूर ने टास्क में जो डिसिजन लिया, उससे गौरव नाराज हुए. गौरव कैप्टन बनने की दावेदारी से बाहर हुए. फरहाना और मालती चहर के बीच बहस हुई.
मुंबई. Bigg Boss 19 Written Update Day 66: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में अश्नूर के पेंडिंग डिसीजन से होती है. वह पहले टाई बताती हैं. लेकिन बिग बॉस के कहने पर वह फैसला लेती हैं और मृदुल-तान्या को पांचवे राउंड का विनर बताती हैं. फिर मालती और गौरव के बीच बहस होती है. आखिरी राउंड में गौरव और मालती जीतते हैं. इसके बाद तान्या, नीलम और कुनिका गौरव के व्यवहार को लेकर बात करते हैं. इसके बाद बिग बॉस अश्नूर से फाइनल स्कोर बताने को कहते हैं. अश्नूर बताती हैं कि प्रणित-शहबाज और गौरव-मालती दो-दो राउंड जीते हैं. बिग बॉस फिर दोनों जोड़ियों को कैप्टेंसी की दावेदारी में रखते हैं.
फिर गौरव, मृदुल के साथ कैप्टन चुनने का गणित लगाते हैं. किचन में फरहाना और मालती के बीच बहस होती है. मृदुल से फरहाना की दोस्ती हो जाती है. फरहाना, प्रणित का मालती संग लव एंगल होने की बात करती हैं. प्रणित से बहस करती हैं. उन्हें पलटी मारने वाली बताती हैं. अमाल के साथ बैठे गौरव कहते हैं कि उन्हें डर लगता है कि कही एक्टिंग न भूल जाएं. इस पर मालती तंज कसती हैं कि वह एक्टिंग ही तो कर रहे हैं. गौरव मुस्कुराते हुए जवाब तंज कसते हैं कि एक अच्छा डायरेक्टर ही समझ सकते हैं.
बिग बॉस सभी घरवालों को असेंबली रूम में बुलाते हैं. गौरव जाते-जाते फरहाना से कहते हैं कि उन्हें ही कैप्टन बनाना है. बिग बॉस गौरव-मालती और प्रणित-शहबाज को असेंबली रूम से बाहर जाने के लिए कहते हैं. बिग बॉस रूम में मौजूद सभी लोगों को एक-एक जोड़ी का नाम लिखने के लिए कहते हैं. तान्या, नीलम, कुनिका, अमाल और फरहाना ने प्रणित-शहबाज का नाम लिखा. मृदुल, अभिषेक, अश्नूर ने गौरव-मालती का नाम लिखा. शहबाज और प्रणित कैप्टेंसी के दावेदार बनते हैं. गौरव और मालती बाहर होते हैं.
View this post on Instagram
![]()










