Last Updated:
धर्मेश येलांडे की जिंदगी एक प्रेरणा है. वडोदरा से शुरू हुआ स्ट्रगल उन्हें मुंबई खींच लाया. उन्होंने चपरासी की नौकरी की, ‘बूगी वूगी’ और ‘डांस इंडिया डांस’ से पहचान बनाई. ‘एबीसीडी’, ‘स्ट्रीट डांसर’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की.
नई दिल्ली: बॉलीवुड और डांस की दुनिया में कई सितारे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी नाम होते हैं, जो अपनी मेहनत और जुनून की वजह से किसी पहचान के मोहताज नहीं होते. धर्मेश येलांडे ऐसे ही एक नाम हैं, जो आज हर घर में जाने जाते हैं. उनकी कहानी सिर्फ सफलता की नहीं है, बल्कि संघर्ष और मेहनत की मिसाल भी है. बचपन से ही डांस के लिए वह पूरे दिल से समर्पित रहे. (फोटो साभार: Instagram@dharmesh0011)

धर्मेश का मन भी इसी में लगता था, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इस चमकती हुई जिंदगी के पीछे कड़ा स्ट्रगल भी था. धर्मेश ने अपने करियर की शुरुआत में कॉलेज छोड़कर चपरासी की नौकरी भी की थी. नाम और शोहरत पाने से पहले उन्होंने कभी पाई-पाई जोड़कर अपने परिवार का गुजारा किया था. (फोटो साभार: Instagram@dharmesh0011)

धर्मेश का जन्म 31 अक्टूबर 1983 को गुजरात के वडोदरा शहर में हुआ था. वे एक बहुत साधारण परिवार से हैं. उनके पिता चाय की छोटी दुकान चलाते थे और घर चलाना बहुत मुश्किल होता था. बचपन से ही धर्मेश को डांस का शौक था. (फोटो साभार: Instagram@dharmesh0011)

धर्मेश टीवी पर गोविंदा और अन्य बॉलीवुड डांसरों को देखकर उनकी नकल किया करते थे. घर छोटा होने की वजह से अक्सर वे गलियों में जाकर नाचते और अपनी प्रैक्टिस करते. छठी कक्षा में जब उन्होंने एक डांस प्रतियोगिता जीतकर अपने टैलेंट का सबूत दिया, तो उनके पिता ने उन्हें डांस क्लास में दाखिला दिलाया. (फोटो साभार: Instagram@dharmesh0011)

आर्थिक तंगी के कारण धर्मेश को पढ़ाई छोड़नी पड़ी. वे 19 साल के थे जब उन्होंने कॉलेज का रास्ता छोड़ दिया और चपरासी की नौकरी शुरू कर दी. इसके साथ-साथ वे बच्चों को डांस भी सिखाने लगे. उस समय उनकी मासिक कमाई लगभग 1600 रुपए थी. छोटी‑छोटी मेहनत और बचत के जरिए उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने की शुरुआत की. उन्होंने खुद कहा था कि डांस उनके लिए सांस लेने जैसा था और इसलिए वे कभी हार नहीं मानते थे. (फोटो साभार: Instagram@dharmesh0011)

धर्मेश ने मुंबई आकर अपने सपनों को नया आकार दिया. पहले वे बैकअप डांसर के तौर पर फिल्मों में काम करने लगे. धीरे‑धीरे उनका नाम सामने आया. ‘बूगी वूगी’ जैसे डांस शो ने उनके करियर को मोड़ दिया. इस शो में जीतने के बाद उन्हें 5 लाख रुपए की पुरस्कार राशि मिली, जिससे उन्होंने अपने परिवार का कुछ कर्ज चुकाया. इसके बाद उन्होंने कई डांस रियलिटी शोज में हिस्सा लिया और कोरियोग्राफी में भी हाथ आजमाया. (फोटो साभार: Instagram@dharmesh0011)

धर्मेश की जिंदगी में सबसे बड़ा मोड़ तब आया, जब उन्हें ‘डांस इंडिया डांस’ में मौका मिला. इस शो ने उन्हें रातों रात लोकप्रियता दिलाई. धर्मेश ने अपनी टीम के साथ कई प्रतिभागियों को तैयार किया और खुद भी जज के रूप में कई सीजन में नजर आए. इसके बाद उन्हें रेमो डिसूजा की फिल्मों ‘एबीसीडी’ और ‘एबीसीडी 2’ में कोरियोग्राफर और एक्टर दोनों के तौर पर काम करने का मौका मिला. (फोटो साभार: Instagram@dharmesh0011)

धर्मेश ‘स्ट्रीट डांसर’ जैसी फिल्मों में भी दिखे. धर्मेश ने अपने करियर में कई पुरस्कार और सम्मान हासिल किए. वे न सिर्फ डांसर के रूप में, बल्कि कोरियोग्राफर और जज के रूप में भी पहचान बनाने में सफल रहे. (फोटो साभार: Instagram@dharmesh0011)
 
 
			 
                                










