सिंगरौली/एबीएन न्यूज़। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में शुक्रवार को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। एनसीएल मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण तथा निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री आशुतोष द्विवेदी सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, जेसीसी सदस्य, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय एकता शपथ के साथ हुई, जिसमें सभी कर्मियों ने यह संकल्प लिया कि वे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता, देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को नमन करते हुए उनके आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प दोहराया।
महाप्रबंधक (मानव संसाधन/कल्याण) श्री राजेश त्रिवेदी ने कंपनी मुख्यालय में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। साथ ही, एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों और इकाइयों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर एनसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में “रन फॉर यूनिटी” सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे आयोजन का माहौल देशभक्ति और एकता के भाव से ओतप्रोत रहा।
![]()












